अफगानिस्तान में अमरिकी विमान गिराकर तालिबान ने सुलेमानी को खतम करनेवाले सीआयए के अफसर को मार गिराया – ईरानी वृत्तसंस्था का दावा

तेहरान – मंगलवार के दिन अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान अमरिका का है और वह हमने ही गिराया है, यह दावा तालिबान ने किया है| अमरिका का यह विमान खुफिया मुहीम पर था और इसमें संवार सीआयए के अफसर भी मारे गए है, यह दावा तालिबान ने किया है| तभी, कासेम सुलेमानी को खतम करने की मुहीम करनेवाले सीआयए के वरिष्ठ अफसर मायकल डीएंड्रिया इस विमान में संवार थे और वह भी मारे गए है, यह जानकारी ईरान के माध्यम दे रहे है| पर, अमरिका ने यह विमान राकेट या मिसाइल से गिरा नही है, यह बात स्पष्ट की|

मंगलवार के दिन अफगानिस्तान के गझ्नी प्रांत के देह याक जिले में दोपहर करीबन दो बजे विमान गिरा था| यह यात्री विमान तालिबान के नियंत्रण के क्षेत्र में गिरा और इसमें संवार १०० लोग मारे जाने की बात सामने आयी थी| पर, यह विमान जीस कंपनी का होने की बात कही जा रही है उस अफगान हवाई कंपनी ‘एरिआना’ ने अपने विमान सुरक्षित होने का ऐलान किया| इसके बाद यह विमान अमरिकी होने की बात स्पष्ट हुई और कुछ देर बाद अमरिकी यंत्रणाओं ने भी यह बात स्वीकारी| साथ ही यह विमान खुपिया मुहीम पर होे की बात भी अब स्पष्ट हुई है और इस विमान में संवार सीआयए के वरिष्ठ अफसर के मारे जाने का दावा तालिबान ने किया है|

अमरिका ने तालिबान ने किया यह दावा ठुकरानेवाली जानकारी सार्वजनिक की है| अधिकृत स्तर पर अमरिकी अफसरों ने यह विमान एक मुहीम पर था, यह बात स्वीकारी है| पर, यह विमान किसी राकेट या मिसाइल से गिराया नही गया है, यह बात भी इन अफसरों ने स्पष्ट की| इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही इसकी जानकारी सामने आएगी, यह बात अमरिकी अफसरों ने स्पष्ट की| पर, इससे पहले ही तालिबान ने इस विमान के टुकडों के फोटो जारी किए| अफगान पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया पर इस विमान के फोटो और जानकारी प्रसिद्ध की थी|

पर, ईरान के माध्यमों ने किए दावों से इस मामले को अलग ही दिशा प्राप्त हुई है| ईरान के कुदस् फोर्स के कमांडर कासेम सुलेमानी को इराक में हमला करके अमरिका ने मार गिराया था| अमरिका की इस मुहीम का आदेश सीआयए के वरिष्ठ अफसर मायकल डीएंड्रिया ने दिए थे| सीआयए के ईरान संबंधित मुहीम की पुरी जिम्मेदारी डीएंड्रिया को दी गई थी, यह कहा जा रहा है| डार्क प्रिन्स और आयातुल्लाह माईक नाम से जानेवाले डीएंड्रिया मारे जाने की बात कहकर ईरान के माध्यमों ने इस खबर पर संतोष व्यक्त किया है|

ईरान के सरकारी विभागों से जुडे वृत्तसंस्थाओं ने भी यह जानकारी प्रसिद्ध करके इस दावे को रशियन गुप्तचर यंत्रणा ने पुष्टी की है, यह भी कहा है| अन्य ठिकान से अभी इस खबर की पुष्टी नही हो सकी है| पर, अफगानिस्तान में गिरें विमान को लेकर पहले प्राप्त हुई विरोधी जानकारी और ईरान के माध्यमों ने किया दावा इस मामले की रहस्यता और भी बढा रहा है| इसी बीच अमरिकी सेना ने बुधवार के दोपहर के समय गझ्नी प्रांत में गिरें इस विमान में मारे गए यात्रियों के शव अपने कब्जे में लिए, यह जानकारी गझ्नी की पुलिस ने साझा की| पर, इससे अधिक जानकारी हमारे पास ना होने की बात भी इन अफसरों ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.