चीन के यात्री विमान कंपनियों के कर्मचारियों से अमरीका में जासूसी – ‘होमलैण्ड सिक्युरिटी’ का आरोप

china-companies-us-spy-1वॉशिंग्टन/बीजिंग – चीन के यात्री विमान कंपनियों के कर्मचारी अमरिकी यंत्रणाओं की जासूसी कर रहे हैं, ऐसा दावा ‘होमलैण्ड सिक्युरिटी’ विभाग ने किया है| चीन के ‘एअर चायना’ और ‘शिआमेन एअरलाईन्स’ के कर्मचारी इस जासूसी में शामिल पाए गए हैं, ऐसा होमलैण्ड सिक्युरिटी ने अपनी रपट में दर्ज़ किया है| वर्ष २०१९ में एअर चायना की कर्मचारी यिंग लिन को संयुक्त राष्ट्रसंगठन के चीनी सेना अधिकारियों के लिए जासूसी करता हुआ पकड़ा गया था| चीन की शासक कम्युनिस्ट हुकूमत ने इससे पहले छात्र, वैज्ञानिक, उद्यमी एवं चीनी कंपनियों के ज़रिये अमरीका समेत यूरोपिय देशों में जासूसी करने के मामले सामने आए थे|

china-companies-us-spy-3अमरीका की ‘याहू न्यूज’ नामक वेबसाईट ने चीनी कर्मचारियों की जासूसी से संबंधित खबर प्रसिद्ध की है| अमरीका की अंदरुनि सुरक्षा का ज़िम्मा संभालने वाले ‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैण्ड सिक्युरिटी’ द्वारा जारी एक ‘इंटेलिजन्स रपट’ में चीन की जासूसी का ज़िक्र किया गया है| इस विभाग ने शुरू किए ‘ऑपरेशन सबटल फॉक्स’ नामक अभियान के तहत चीनी कर्मचारियों की जासूसी स्पष्ट हुई| लॉस एंजलस हवाई अड्डे पर अमरिकी यंत्रणा चीनी वैज्ञानिकों की पूछताछ कर रही थी तभी चीन की विमान कंपनियों के कर्मचारी जॉंच प्रक्रिया की रिकार्डींग करने की कोशिश में पाए गए| अमरिकी यंत्रणा चीनी वैज्ञानिक एवं नागरिकों से किस तरह से सवाल करती हैं और इस प्रक्रिया को कैसे संभाला जाता है, इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश ‘एअर चायना’ के कर्मचारियों ने करने की बात रपट में दर्ज़ है|

इससे पहले भी अमरिकी यंत्रणाओं के अलग अलग रपटों से इस तरह की घटनाएँ सामने आयी हैं| बीते वर्ष ह्यूस्टन में स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी को ‘एअर चायना’ के कर्मचारियों ने जाली कागजात से संबंधित सहायता करने की बात कही जा रही है| चीन की सरकारी विमान कंपनी ‘शिआमेन एअरलाईन्स’ के कर्मचारियों ने एक चीनी वैज्ञानिका को उसके पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जानकारी मिटाने की सूचना करने का मामला भी सामने आया था| न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर काम कर रही यिंग लिन नामक ‘एअर चायना’ की महिला कर्मचारी के खिलाफ २०१९ में कार्रवाई की गई थी|

china-companies-us-spy-2यिंग ने संयुक्त राष्ट्र संगठन के चीनी अफसरों के लिए बतौर कुरियर काम करने की जानकारी भी स्पष्ट हुई थी| ‘एअर चायना’ कंपनी चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने चलाए ‘ऑपरेशन फॉक्स हंट’ के लिए काम करने की जानकारी भी अमरीका की गुप्तचर यंत्रणा ने साझा की है| इस कंपनी के माध्यम से अमरीका में मौजूद कई चीनी नागरिकों को जबरन फंसाकर चीन ले जाया गया था| चीन की विमान कंपनियॉं शासक हुकूमत के लिए आऊटपोस्ट के तौर पर काम कर रही हैं, यह भी अमरिकी अफसर ने कहा है|

अमरीका में स्थित चीनी दूतावास ने इन आरोपों को नकारा है|?‘अमरीका द्वारा चीनी कंपनियों पर जासूसी के आरोप लगाना अनैतिक एवं अनुचित बात है| विदेश में काम करते हुए स्थानीय कानून और नियमों का पालन करें, ऐसे निर्देश चीनी कंपनियों को दिए गए हैं’, ऐसा दूतावास के प्रवक्ता लिऊ पेंगयु ने स्पष्ट किया| ‘एअर चायना’ कंपनी ने इस संबंध में कोई भी बयान नहीं किया है|

वर्ष २०१८ में अमरीका के कानून विभाग ने चीन की जासूसी के मामलों को खंगालने के लिए ‘चायना इनिशिएटिव’ नामक उपक्रम शुरू किया था| बीते वर्ष अमरीका के पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने जासूसी के आरोपों के कारण ह्यूस्टन में स्थित चीन का दूतावास बंद करने के आदेश भी जारी किए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.