कोरोना के ‘ओमिक्रॉन’ वेरियंट की पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार की राज्यों को जॉंच बढ़ाने की हिदायत

नई दिल्ली – विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा चिंताजनक बताया गया कोरोना का ‘ओमिक्रॉन’ वेरियंट अभी तक भारत में पाया नहीं गया है| लेकिन, इस वेरियंट के संक्रमित पाए जा रहे देशों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है| ब्रिटेन, जर्मनी, नेदरलैण्ड, इटली, ऑस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक में ‘ओमिक्रॉन’ वेरियंट के संक्रमित पाए गए हैं और ऐसे देशों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है| इस पृष्ठभूमि पर भारत ने भी सावधानी बरतना शुरू किया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार के दिन एक उच्चस्तर की बैठक बुलाई थी| इसके बाद रविवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सूचनाएँ जारी की हैं| इसमें जॉंच परीक्षण बढ़ाने पर जोर देने को स्पष्टरूप से कहा गया है|

Omicron-variant-Maharashtraकोरोना के नए वेरियंट से देश को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जा रहे हैं| कोरोना के ‘ओमिक्रॉन’ वेरियंट का संक्रमण पाए गए देशों को जोखिम वाले देशों की सूचि में शामिल किया गया है| साथ ही विदेश से आनेवाले सभी यात्रियों की जॉंच करने पर ध्यान देने के अलावा कोरोना संक्रमितों को १४ दिन क्वारंटाईन करने की सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्य सरकारों के लिए जारी की गई सूचनाओं में रेखांकित की है|

तीन दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राज्यों द्वारा कोरोना परीक्षण कम किए जाने पर चिंता जताई थी| कोरोना का संक्रमण कितनी मात्रा में फैल रहा है, इस पर नज़र रखने के लिए जॉंच की मात्रा बरकरार रखनी चाहिए, ऐसा केंद्र ने कहा था| साथ ही कौनसे हिस्से में अधिक मात्रा में संक्रमित सामने आ रहे हैं, इसकी पहचान करने के लिए जॉंच करनी ही चाहिए| लेकिन, कुछ राज्यों ने संक्रमण के नए मामले कम होने से जॉंच की संख्या भी कम की है| इस पर केंद्र सरकार ने पत्र द्वारा राज्यों से परीक्षण की अहमियत साझा की थी| यूरोप के कुछ देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेज़ीसे बढ़ रही है| इस पृष्ठभूमि पर केंद्र सरकार ने राज्यों को परीक्षण बढ़ाने की सूचना जारी की थी|

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना के ‘ओमिक्रॉन’ वेरियंट की जानकारी सामने आयी| इस पृष्ठभूमि पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने फिर से सूचना जारी करके सभी राज्यों को कोरोना जॉंच की मात्रा बढ़ाने को कहा है| राज्य अधिकाधिक संख्या में कोरोना परीक्षण करें और संक्रमण की मात्रा ५ प्रतिशत से कम रखने की कोशिश करें, ऐसा केंद्र ने कहा है| साथ ही हॉटस्पॉट यानी अधिक संक्रमित इलाकों के नमूने ‘जिनोम सिक्वेन्स’ की जॉंच करने हेतु लैब में भेजें एवं हवाई अड्डों पर विदेश से आनेवाले यात्री ‘पॉज़िटिव’ पाए जाते हैं तो उनके नमूने भी जिनोम सिक्वेन्स की जॉंच हेतु भेजने के लिए केंद्र ने कहा है|

इसी बीच हवाई अड्डों पर उतरने वाले यात्रियों की जॉंच के लिए ‘स्टैण्डर्ड ऑपरेशन प्रोसिजर’ (एसओपी) भी जारी किया गया है| केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ| इसके बाद यह सूचनाएँ जारी की गईं| इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के.पॉल, प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार विजय राघवन समेत स्वास्थ्य मंत्रालय, नागरी उड्डयन मंत्रालय एवं अन्य मंत्रायलों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.