ब्रह्मपुत्रा पर चीन ने बनाए बांध के भारत और बांगलादेश को दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे – तिब्बती शरणार्थियों की सरकार का इशारा

धरमशाला – चीन ब्रह्मपुत्रा नदी पर बांध का निर्माण कर रहा है और इस पर तिब्बती शरणार्थियों की सरकार ने गंभीर चिंता जताई है| चीन के इस बांध के कारण बांगलादेश से बहनेवाली यह नदी सिकुड जाएगी और इसके दुष्प्रभाव इन दोनों देशों को भुगतने पड़ेंगे, यह इशारा इस सरकार ने दिया है| तिब्बतियों की इस शरणार्थि सरकार के प्रमुख ने वृत्तसंस्था को दिए साक्षात्कार के दौरान अपनी यह चिंता जताई| भारत और बांगलादेश यह मुद्दा चीन के साथ उठा रहे हैं| लेकिन, चीन ने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है|

भारत और बांगलादेशभारत और बांगलादेश के साथ भी चीन के गंभीर मतभेद हैं| ‘एलएसी’ पर भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने खड़ी है| ऐसे में ही भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के ‘क्वाड’ संगठन में बांगलादेश शामिल ना हो, यह धमकी चीन ने दी थी| ऐसी कोशिश करने पर इसके भीषण परिणाम बांगलादेश को भुगतने पड़ेंगे, यह इशारा चीन ने दिया था| साथ ही चीन के निवेष के कुछ प्रकल्प बांगलादेश ने खारिज किए हैं और इससे चीन नाराज़ है| ऐसी स्थिति में चीन ने तिब्बत में उद्गम वाली एवं भारत और बांगलादेश में बहने वाली ब्रह्मपुत्रा नदी पर बांध और बिजली प्रकल्प का निर्माण किया है|

इसके भीषण परिणाम भारत और बांगलादेश को भुगतने पड़ेंगे, इस बात का जानकारी रखनेवाले इन दोनों देशों ने यह मुद्दा चीन के साथ उठाया हैं| साथ ही इससे संबंधित अंतरराष्ट्रीय नियमों का भी भारत और बांगलादेश ने चीन को अहसास कराया है| लेकिन, हमारे प्रकल्प की वजह से ब्रह्मपुत्रा नदी के पानी का प्रवाह कम नहीं होगा, ऐसा कहकर चीन ने इन दोनों देशों की आपत्ति को अनदेखा किया| लेकिन, तिब्बत में शुरू हो रही इस नदी पर चीन द्वारा निर्माण करने पर तिब्बत के शरणार्थी सरकार ने आपत्ति जताई है|

यह बात घातक है और ब्रह्मपुत्रा नदी पर निर्माण हो रहे बांध से भारत और बांगलादेश को इसके दुष्प्रभाव भुगतने पड़ेंगे, यह इशारा इस सरकार के प्रमुख पेम्पा त्सेरिंग ने दिया| भारत के धरमशाला ले चलाई जा रही इस तिब्बती सरकार ने इससे पहले भी चीन के खिलाफ आक्रामक भूमिका अपनाई थी| जिसे भारत और चीन की सीमा कहा जाता है वह वास्तव में भारत-तिब्बत की सीमा है और चीन ने तिब्बत पर अवैध कब्ज़ा किया है, ऐसी आलोचना इस सरकार के नेता कर रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.