चीन की ‘हुवेई’ को अनुमति देनेवाले ब्रिटेन से अमरिका जवाब मांगेगी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन/लंदन – सुरक्षा के लिए खतरा बनी चीन की ‘हुवेई’ कंपनी को ‘५ जी’ नेटवर्क का निर्माण करने की अनुमति देनेवाली ब्रिटेन की नेतृत्व पर अमरिका काफी नाराज हुई है| ‘हुवेई’ को लेकर किए इस निर्णय पर अब अमरिका ने ब्रिटेन के कान खींचने की तैयारी की है| इसके लिए जल्द ही अमरिकी विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ ब्रिटेन पहुंच रहे है| कुछ घंटे पहले ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ ने ‘हुवेई’ के मामले में आक्रामक भूमिका अपनाने वाले रक्षामंत्री गेविन विल्यमसन को पद से हटाया था| प्रधानमंत्री ‘मे’ ने किए इस निर्णय पर जनता से भी आलोचना हो रही है और ऐसे में अमरिकी विदेशमंत्री ने त्री अपनी नाराजगी व्यक्त की है|

मार्च महीने में ‘हुवेई’ की कार्यकारी संचालिका वैंगझाऊ मेंग को कनाडा में गिरफ्तार किया गया था| चीन इस कंपनी के आडे अमरिका की रक्षा संबंधी खुफिया जानकारी प्राप्त कर रहा है, यह आरोप करके अमरिका के आदेश पर ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था| अमरिका ने ‘हुवेई’ कंपनी के विरोध में आरोप पत्र दाखिल किया है और मेंग को गिरफ्त में लिया है| हुवेई के विरोध में आरोपपत्र रखने के साथ ही ट्रम्प प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चीन की इस कंपनी के विरोध में आक्रामक मुहीम हाथ में ली थी| ऐसी स्थिति में भी अमरिका का मित्रदेश बने ब्रिटेन ने ‘हुवेई’ कंपनी के साथ समझौता करके इस कंपनी को ‘५जी’ का नेटवर्क खडा करने की अनुमति दी है|

पिछले हफ्तें में ही ब्रिटेन की ‘नैशनल सिक्युरिटी कौन्सिल’ (एनएससी) की बैठक हुई थी| इस बैठक में ब्रिटेन में ‘५ जी’ के विकास को लेकर बातचीत हुई| इस दौरान प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने वरिष्ठ मंत्रीयों ने किया विरोध अनदेखा करके चीन की ‘हुवेई’ कंपनी को ब्रिटेन में ‘५जी’ नेटवर्क का निर्माण करने के लिए अनुमति दी| प्रधानमंत्री मे इनके इस निर्णय पर विदेशमंत्री ‘जेरेमी हंट’ ने विरोध जताया था| वही, रक्षामंत्री विल्यमसन ने एक ब्रिटीश समाचार पत्र के साथ बोलते समय ‘हुवेई’ के विषय में ‘एनएससी’ ने दी चेतावनी की ओर ध्यान आकर्षित किया|

उसके बाद प्रधानमंत्री ‘मे’ ने रक्षामंत्री विल्यमसन को पद से हटाया और ‘हुवेई’ संबंधी निर्णय पर कायम होने की बात स्पष्ट की| हमने चेतावनी देने के बावजूद ब्रिटीश प्रधानमंत्री ने हुवेई संबंधी किए निर्णय पर अमरिका ने गुस्सा व्यक्त किया है और ब्रिटेन की इस निर्णय से अमरिका की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता है, ऐसा अमरिकी विश्‍लेषकों का कहना है| इस पृष्ठभूमि पर प्रधानमंत्री मे से जवाब लेने के लिए विदेशमंत्री पोम्पिओ अगले हफ्ते में ब्रिटेन पहुंच रहे है| इस दौरान, ‘हुवेई’ इस कंपनी के चीन की खुफिया यंत्रणाओं के साथ जुडे संबंध और इस कंपनी का नेटवर्क अन्य देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन रहा है, यह कडी चेतावनी अमरिकी विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने कुछ दिन पहले ही दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.