अमरिकाविरोधी ‘तंत्रज्ञान युद्ध’ में चीन के सामने ‘रेअर अर्थ’ खनिज का विकल्प

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबीजिंग – चीन को एक के पीछे एक झटका देनेवाले अमरिका को जबरदस्त झटका देने की तैयारी चीन की सत्ताधारीयों से शुरू हुई है| चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने हालही में चीन में रेअर अर्थ खनिज के कंपनी को भेंट दी है| जिनपिंग इनकी यह भेंट मतलब चीन भविष्य में अमरिका को प्रत्युत्तर देने के लिए रेअर अर्थ खनिज की सप्लाई रोकेगा, ऐसे संकेत होने की बात कही जा रही है|

स्मार्टफोन, कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए उपयोग में आनेवाले खनिजों में सबसे बडे उत्पादक के तौर पर चीन पहचाना जाता है| ‘रेअर अर्थ मिनरल्स’ नाम से पहचाने जानेवाले १७ खनिजों में से दुनिया के लगभग ३० प्रतिशत भंडार चीन के पास होने का दावा किया जा रहा है| पर फिलहाल दुनिया के उत्पादनों में ‘रेअर अर्थ’ उत्पादन में चीन का हिस्सा लगभग ९५ प्रतिशत है| तथा अमरिका को आवश्यक हो रहे ‘रेअर अर्थ’ खनिज में ८० प्रतिशत आयात चीन से होती है|

जिनपिंग ने ‘रेअर अर्थ’ कंपनी को दी हुई भेंट में यह खनिज तंत्रज्ञान क्षेत्र में प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने की तथा उन्हें धारणात्मक महत्व होने का विधान किया है| इससे पहले भी चीन ने २०१० वर्ष में जापान को प्रदान होनेवाला ‘रेअर अर्थ’ खनिज का प्रदाय रोककर जापानी नेतृत्व को झुकने के लिए विवश किया था| अमरिका के बारे में चीन उसकी पुनरावृत्ति कर सकता है, ऐसे संकेत चीन के राजनैतिक क्षेत्र से दिए जा रहे हैं|

‘रेअर अर्थ’ के व्यतिरिक्त चीन ‘एप्पल’ जैसे अमरिका के अग्रणी के कंपनी तथा शेअर बाजार को भी लक्ष्य कर सकता है, ऐसा दावा भी विश्‍लेषकों से किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.