ब्रिटेन के सांसद जानबूझकर ‘हुवेई’ को लक्ष्य कर रहे है – चीन के राजदूत ने रखा आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: ‘ब्रिटेन के सांसद बिल्कुल गलत भूमिका अपना रहे है| मेरे खयाल से जानबूझकर हुवेई कंपनी को लक्ष्य किया जा रहा है| हुवेई यह नीजि कंपनी है और इसका और चीन सरकार का जरा भी संबंध नही है| कंपनी सीर्फ चीन की है, यही ब्रिटेन के सांसदों के लिए प्रमुख समस्या बनी है’, यह आरोप ब्रिटेन में नियुक्त चीन के राजदूत लिउ शाओमिग ने किया है| ब्रिटेन के कुछ वरिष्ठ सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्स के सामने पत्र लिखकर ‘हुवेई’ को ब्रिटेन के दूरसंचार क्षेत्र में अवसर प्रदान ना करें, यह मांग की है|

कुछ दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्स ने देश में ‘५ जी’ तकनीक का विकास करने के लिए चयन किए हुए कंपनियों में ‘हुवेई’ का समावेश किया था| इससे संबंधित निर्णय करते समय ‘५जी नेटवर्क’ के संवेदशील ना होने वाले स्तर पर ‘हुवेई’ को ३५ प्रतिशत तक हिस्सा रखने की अनुमति रहेगी, यह निर्णय किया था| पर इस पर ब्रिटेन में काफी हंगामा शुरू हुआ और सांसद, सुरक्षा और गुप्तचर यंत्रणा के अधिकारी, विशेषज्ञ एवं विश्‍लेषकों ने जॉन्सन को लक्ष्य करना शुरू किया है|

ब्रिटेन की शासक ‘कॉन्झर्व्हेटिव्ह पार्टी’ के भूतपूर्व प्रमुख और वर्ष २०१० से २०१६ के दौरान मंत्री रहे सर इयान डंकन स्मिथ ने खुलेआम ‘हुवेई’ के संबंधित निर्णय पर नाराजगी जताई है| स्मिथ समेत चार भूतपूर्व मंत्री और दो सांसदों ने प्रधानमंत्री जॉन्सन को पत्र देकर ‘हुवेई’ के बजाए अन्य कंपनियों का चयन करने की मांग की है| ‘सायबर युद्ध’ के मुद्दे पर आक्रामक देश के तौर पर जानेवाले देश की कंपनी को संवेदनशील तकनीक का निर्माण करने में शामिल करना गलत है, यह दावा इस पत्र में किया गया है|

हुवेई’ के मुद्दे पर ब्रिटेन ने किए निर्णय का चीन ने स्वागत किया है, फिर भी अमरिका से कडी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री जॉन्सन को फोन करके कडी नाराजगी व्यक्त करने का समाचार सामने आया है| साथ ही अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने ‘हुवेई’ का मुद्दा अमरिकाब्रिटेन व्यापारी समझौते में निर्णायक भूमिका निभानेवाला रहेगा, यह इशारा भी स्पष्ट शब्दों में दिया है|

ब्रिटेन की सरकार ने ‘हुवेई’ का समावेश करते समय उसपर लगे प्रतिबंधों का दाखिला दिया जा रहा है| ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमिनिक राब ने भी यही भूमिका दुबारा बयान करके सुरक्षा संबंधित विशेषज्ञों से ुचित सलाह प्राप्त करके निर्णय करने का दावा किया| पर, ब्रिटीश सांसदों ने अपनाई भूमिका और अमरिका की चेतावनी की वजह से ‘हुवेई’ का मुद्दा जॉन्सन सरकार के लिए सीरदर्द साबित होने के संकेत प्राप्त हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.