चीन के नजदीक जाने से अमरिका-ब्रिटेन के खास संबंधों को खतरा होगा – अमरिकी विदेश मंत्रालय की कडी चेतावनी

Third World Warलंदन: ‘हर एक देश को उसके सामने खडी चुनौतियों पर मात करने के लिए जरूरी निर्णय करने का अधिकार यकिनन है| दूरसंचार क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को लेकर नीति तय करते समय ब्रिटेन गलत निर्णय नही करेगा, यह उम्मीद है| अमरिका के साथ बने खास संबंधों के लिए खतरा बनेगा, ऐसा कोई भी कदम ब्रिटेन नही उठाएगा, यह हमें पूरा भरोसा है’, इन शब्दों में अमरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पिओ इन्होंने ‘हुवेई’ के मुद्दे पर ब्रिटेन को कडी चेतावनी दी|

चीन की ‘हुवेई’ कंपनी से दुनिया के कई देशों में ‘५ जी’ तकनीक का निर्माण करने का कान्ट्रैक्ट प्राप्त करने के लिए कोशिश शुरू है| लेकिन, चीन की हुकूमत और सेना से जुडी यह कंपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है, यह आक्रामक रवैया अमरिका ने अपनाया है| राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरिका में ‘हुवेई’ पर पाबंदी लगाई है| अमरिका के आदेश पर हुवेई की कार्यकारी संचालिका मेंग वान्जाउ को कनाडा ने गिरफ्त में लिया है और उन्हें अमरिका के हाथ सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हुई है|

चीन, नजदीक, जाने, अमरिका, ब्रिटेन, खास संबंधों, खतरा होगा, अमरिकी, विदेश मंत्रालय, कडी चेतावनीअपने सहयोगी और मित्रदेश भी चीन की ‘हुवेई’ कंपनी पर पाबंदी जारी करे, यह आग्रही भूमिका ट्रम्प ने अपनाई है| इसके लिए पिछले कुछ महीने से अमरिका ने आक्रामकता के साथ मुहीम शुरू की है और यूरोपीय और एशियाई देशों पर दबाव बनाने की कोशिश भी हो रही है| अबतक सीर्फ ऑस्ट्रेलिया और कनाडा इन दो देशों ने ही अमरिका की भूमिका का स्वीकार किया है और हुवेई पर पाबंदी लगाने के संकेत दिए है| लेकिन, अमरिका का कडा मित्रदेश के तौर पर जानेवाले ब्रिटेन ने हालही में ‘हुवेई’ के पक्ष में निर्णय करने से अमरिका में नाराजगी का माहौल है|

पिछले वर्ष में रशिया, सीरिया के साथ अन्य कई मुद्दों पर ब्रिटेन ने अमरिका की भूमिका का समर्थन किया है| लेकिन, इस बार व्यापार युद्ध, ब्रेक्जिट और ईरान के मुद्दे पर दोनों देशों में तनाव बनता सामने आ रहा है| ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर ब्रिटेन और चीन की नजदिकीयां बढ रही है और इससे अमरिका-ब्रिटेन के बीच बने तनाव में बढोतरी होने का कारण साबित हुई थी| इस नजदिकीयों पर नाराजगी जताकर अमरिकी नेतृत्व ने लगातार ब्रिटन को इशारा दिया था| अब ‘हुवेई’ के निर्णय से ब्रिटेन और चीन में बढती नजदिकीयों का मुद्दा दुबारा उजागर हुआ है|

इस नजदिकीयों से नाराज हुए अमरिका ने सीधे ‘अमरिका-ब्रिटेन खास संबंधों’ का जिक्र किया करके ‘हुवेई’ का मुद्दा अमरिका के लिए कितनी अहमियत रखता है, इसके स्पष्ट संकेत दिए है| अमरिकी विदेशमंत्री पोम्पिओ ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान दो बार अमरिका?और ब्रिटेन के खास संबंधों के बारे में वक्तव्य करना ध्यान आकर्षित कर रहा है| यह वक्तव्य करने के साथ ही पोम्पिओ ने दोनों देशों में खुफिया जानकारी का आदान-प्रदान करने को लेकर जो कुछ सहयोग है, इसमें बदलाव हो सकता है, यह इशारा भी दिया है| साथ ही चीन से बनाई जा रही नजदिकीयां पश्‍चिमी देशों का गठबंधन तोडने की कोशिश का हिस्सा है, इसका एहसास ब्रिटेन ने रखना होगा, इन शब्दों में उन्होंने ब्रिटेन को इशारा दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.