जम्मू-कश्मीर में घुसपैंठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढ़ेर

श्रीनगर – जम्मू-काश्मीर में घुसपैंठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया होकर, दो आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के करीब ढ़ेर किया गया है। उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार पाये गये हैं। पाकिस्तान ने कब्ज़ा किये हुए कश्मीर के लाँचपॅड पर लगभग २५० से ३०० आतंकवादी घुसपैंठ करने की कोशिश में थे, ऐसी जानकारी मेजर जनरल विरेंद्र वत्स ने दी है। अगले महीने में जम्मू-कश्मीर से धारा-३७० हटाने को एक साल पूरा हो रहा है, इस पृष्ठभूमि पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलें कराने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है, ऐसा एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है। साथ ही, पाकिस्तान के ‘बॅट’ से हमला हो सकता है, यह चेतावनी गुप्तचर संगठनों ने दी है।

घुसपैंठ की कोशिश

शनिवार सुबह नौगाम सेक्टर में तार के बाड़ को काटकर घुसपैंठ करनेवाले दो आतंकवादियों को सैनिकों ने मुठभेड़ में ढ़ेर किया। ढ़ेर हुए आतंकवादियों के पास दो ‘एके असॉल्ट रायफल्स’ के साथ १०० बुलेट्स, एक पिस्तौल, हँडग्रेनेड़ मिले हैं। पिस्तौल चिनी बनावट की होकर पाकिस्तान ऑर्डीनन्स फॅक्टरी में तैयार किये गये चार हँडग्रेनेड़ जब्त किये गये हैं। इसी तरह के हँडग्रेनेड़ का इस्तेमाल सन २००१ में संसद पर हुए हमलें के दौरान, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों से किया गया था। भारतीय एवं पाकिस्तानी करंसी में होनेवाले डेढ़ लाख रूपये भी जब्त किये गये हैं।

इसी दौरान भीम्बर गली और नौशेरा सेक्टर में रक्षा बलों के सैनिकों पर पाकिस्तान के ‘बॉर्डर अ‍ॅक्शन टीम’ यानी ‘बॅट’ से हमलें हो सकते हैं, ऐसी चेतावनी भारत के गुप्तचर संगठनों ने दी है। बॅट द्वारा इससे पहले सामान्य नागरिकों पर भी हमलें किये गये थे। इस वजह से, इन दो सेक्टर में जवानों को सतर्कता का इशारा दिया गया है। जनवरी महीने में कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर, पाकिस्तानी सैन्य के ‘बॅट’ कमांडर्स ने दो नागरिकों पर हमला किया था। उसमें से एक का सिर काटकर कत्ल किया गया था। गुप्तचर यंत्रणा की चेतावनी के बाद इस इलाकें में गश्त बढ़ायी होकर, रात को अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.