‘पाकिस्तान के नये सेनाप्रमुख से होशियार रहना पड़ेगा’ : भारत के पूर्व सेनाप्रमुख की चेतावनी

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये लष्करप्रमुख लेफ्टनंट जनरल कमर जावेद बाजवा से भारत होशियार रहें, ऐसी चेतावनी भारत के पूर्व सेनाप्रमुख जनरल बिक्रम सिंग ने दी है| ‘बाजवा ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की मुहिम में मेरे साथ काम किया था’ ऐसी जानकारी जनरल बिक्रम सिंग ने दी और भारत ने उनके बारे में ‘वेट ऍण्ड वॉच’ नीति अपनानी चाहिए, ऐसी सलाह भी उन्होंने दी है| लेकिन, पाकिस्तान के नये सेनाप्रमुख ने, ‘भारत से ज़्यादा, पाकिस्तान का अंदरूनी आतंकदवाद यह सबसे बड़ी ख़तरा है’ ऐसा कहा है, ऐसा दावा पाकिस्तानी मीडिया कर रही है|

shrif_bajwa- सेनाप्रमुखप्रधानमंत्री नवाझ शरीफ ने, देश के नये सेनाप्रमुख के तौर पर लेफ्टनंट जनरल कमर जावेद बाजवा की नियुक्ति की घोषणा की थी| जनरल कमर जावेद बाजवा की, कश्मीर और ‘नॉर्दन एरिआ’ की लष्करी गतिविधियों के संदर्भ में विशेषज्ञ के तौर पर उनकी पहचान है, ऐसी जानकारी इस समय प्रसिद्ध हुई थी| इस नयी नियुक्ति के संदर्भ में प्रतिक्रिया देते समय, भारत के पूर्वी लष्कर प्रमुख ने बाजवा से चौकन्ने रहने की चेतावनी दी है|

‘संयुक्त राष्ट्रसंघ की काँगो मुहिम के समय मेरे नेतृत्व में काम करते समय जनरल बाजवा ने काफ़ी व्यावसायिक और ज़बरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया था| लेकिन एक अधिकारी जब अपने देश लौटता है, तो उसका दृष्टिकोण बदलता है| क्योंकि लष्करी अधिकारी अपने देश के हितसंबंधो को प्राथमिकता देता है| इसीलिए भारत को बाजवा से चौकन्ना रहना चाहिए’ ऐसी सलाह जनरल बिक्रम सिंग ने दी| साथ ही, बाजवा की नियुक्ति की वजह से पाकिस्तानी सेना की भारतसंबंधी नीति में बदलाव संभव नहीं है| इसीलिए भारत द्वारा इस संदर्भ में ‘वेट अँड वॉच’ नीति अपनानी चाहिए, ऐसा भी जनरल बिक्रम सिंग ने कहा| ‘पाकिस्तान को भारत से ज़्यादा अंदरुनी कट्टरपंथियों से अधिक ख़तरा है’ ऐसा बयान बाजवा ने दिया था, ऐसा दावा पाकिस्तानी मिडिया कर रही है| यह बात अगर सच है, तो बाजवा को अपनी भूमिका पर पक्के रहेंगे, ऐसी उम्मीद जनरल बिक्रम सिंग ने जताई|

Leave a Reply

Your email address will not be published.