हायपरसोनिक मिसाइलों के साथ रशियन विध्वंसक ‘एडमिरल गोर्शकोव’ की तैनाती का ऐलान

मास्को – ‘झिरकॉन’ हायपरसोनिक मिसाइलों की तैनाती के ‘एडमिरल गोर्शगोव’ विध्वंसक ‘कॉम्बैट ड्यूटी’ के लिए तैनात हो रही हैं, ऐसा ऐलान रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन ने किया। रशिया ने ‘प्रोजेक्ट-२२३५०’ के तहत इस बहुउद्देशीय युद्धपोत का निर्माण किया है और फिलहाल यह युद्धपोत रशियन नौसेना के ‘नॉर्दर्न फ्लीट’ का हिस्सा हैं। बुधवार को राष्ट्राध्यक्ष पुतिन और रक्षा मंत्री सर्जेई शोईगू की मौजूदगी में आयोजित समारोह में ‘एडमिरल गोर्शकोव’ तैनात करने का ऐलान हुआ।

‘एडमिरल गोर्शकोव’ अटलांटिक महासागर, भूमध्य समुद्र और हिंद महासागर क्षेत्र से यात्रा करेगी और रशियन हितसंबंधों की सुरक्षा ही इसका प्रमुख उद्देश्य रहेगा, ऐसा राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने स्पष्ट किया। करीबन ४,५०० टन भार के इस विध्वंसक की अधिकतम गति २९ नॉटस्‌‍ हैं और इसपर हायपरसोनिक ‘झिरकॉन’ मिसाइल की हुई तैनाती बड़ी अहमियत रखती हैं। इस मिसाइलों की तैनात यह पहली रशियन विध्वंसक हैं। इसके अलावा ‘एडमिरल गोर्शकोव’ ‘कैलिबर-एनके क्रूझ मिसाइल सिस्टिम’ एवं ‘पॉलिमेंट-रेडट एअर डिफेन्स सिस्टिम’ और ‘टोर्पेडोज्‌‍’ से लैस हैं।मराठी

Leave a Reply

Your email address will not be published.