रशिया ने किया ध्वनि से २० गुना तेज हायपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण; रशिया अस्थिरता निर्माण कर रहा है – अमरिका का इलजाम

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मास्को/वॉशिंगटन – रशियन लष्कर ने ध्वनि से २० गुना तेजी से सफर करने में सक्षम अंतरखंडिय हायपरसोनिक बॅलेस्टिक ‘ऍवनगार्ड’ मिसाइल का परीक्षण किया| रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन इनकी उपस्थिति में यह परीक्षण किया गया है और विश्‍व की कोई भी यंत्रणा ‘ऍवनगार्ड’ का तोड नही कर सकती, यह दावा राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने किया है| लेकिन हायपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण करके रशिया विश्‍व भर में अस्थिरता निर्माण कर रहा है, यह आलोचना अमरिकी रक्षा मंत्रालय ने की है| साथ ही रशिया के नए मिसाइल को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका कई विकल्पों का विचार कर रही है, यह चेतावनी भी पेंटॅगॉन ने दी है|

रशिया के दक्षिणी हिस्से में ‘उरल’ पर्वत श्रृंखला में ‘दोम्बारोव्हस्की’ के लष्करी अड्डे से बुधवार के दिन ‘ऍवनगार्ड’ मिसाइल छोडा गया| रशिया के इस मिसाइल ने पूर्व दिशा में ध्वनि से २० गुना गति से छह किलोमीटर की दूरी पर ‘काम्चाटका’ में तय लक्ष्य सफलता से ध्वस्त किया| रशियन रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है| राष्ट्राध्यक्ष पुतिन इन्होंने मास्को के रक्षा मंत्रालय की मुख्यालय में बैठकर इस हायपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण देखा| यह परीक्षण यानी रशियन जनता के लिए ‘ख्रिसमस गिफ्ट’ है, यह ऐलान पुतिन ने इस दौरान किया|

भविष्य का विचार करके रशिया ने इस हायपरसोनिक मिसाइल का निर्माण किया है| अगले वर्ष यह मिसाइल रशियन लष्कर के बेडे में शामिल होगी, यह जानकारी पुतिन ने दी| विश्‍वभर की प्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा रशिया की इस मिसाइल के सामने निष्फल साबित होगी, यह दावा रशिया के उप प्रधानमंत्री ‘युरी बोरीसोव्ह’ इन्होंने किया| रशियन उप प्रधानमंत्री ने नाम नही लिया है, फिर भी अमरिका की ‘थाड’ और ‘पैट्रियट-२’ इन प्रगत हवाई सुरक्षा यंत्रणा की क्षमता पर उन्होंने सवाल उपस्थित किया|

इस दौरान, अमरिका ने भी हायपरसोनिक मिसाइल निर्माण करने की विश्‍व में सबसे प्रगत तकनीक प्राप्त की है| लेकिन, अमरिका ने इसका दुरूपयोग नही किया| लकिन रशिया ने खुले तौर पर इस हायपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है और रशिया के इन गतिविधियों पर अमरिका बारिकी से नजर रखेगी, यह अमरिका के लष्करी मुख्यालय पेंटॅगॉन की प्रवक्ता लेफ्टनंट कर्नल मिशेल बाल्दांझा इन्होंने डटकर कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.