सीरिया-इराक की सीमा पर हुए हमले में ईरान से जुडे गुट ने रखा हथियारों का बडा भंडार नष्ट – सीरिया और लेबनान की माध्यमों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: सीरिया के पूर्वीय हिस्से में स्थित ‘अल बुकमल’ के लष्करी अड्डे पर बडे हवाई हमलें हुए है| गुरूवार रात हुए इन हमलों में इस अड्डे पर रखा बैलेस्टिक मिसाइलों का बडा भंडार नष्ट होने का दावा सीरियन और लेबनान के माध्यमों ने किया है| इस्रायली लडाकू विमानों ने यह हमले किए है, यह दावा इन माध्यमों ने किया है| अमरिका ने कासेम सुलेमानी को खतम करने के बाद खाडी क्षेत्र में बढे तनाव की पृष्ठभूमि पर सीरिया के हमलों की ओर देखा जा रहा है|

लेबनान में हिजबुल्लाह से जुडे समाचार चैनल ने ‘अल बुकमल’ के अड्डे पर हुए हमले की जानकारी साझा की| इराक की सीमा से ‘अल कईम’ के रास्ते से इस अड्डे पर हथियारों से भर ट्रक पहुंचे थे| साथ ही कुछ सैनिक भी इस अड्डे पर मौजुद थे| यह हथियार भंडारों में रखे जा रहे थे, तभी लडाकू विमानों ने अल बुकमल अड्डे को लक्ष्य किया है, यह दावा इन चैनलों ने सूत्रों के दाखिले से किया है|

इराक के अल कईम और सीरिया के अल बुकमल के मार्ग पर बडी तादात में हथियारों की तस्करी होती रही है| इराक की ‘पॉप्युलर मोबिलायझेशन फोर्सेस’ (पीएमएफ) इस ईरान से जुडे गुट ने सीरिया में हिजबुल्ला और ईरान से जुडे अन्य गुटों के लिए बैलेस्टिक मिसाइलों का भंडार भेजा था| सीरिया की प्रमुख वेबसाईट पर इसकी जानकारी साझा की गई थी|

तभी, सीरिया में मानव अधिकार संगठन ने भी अल बुकमल अड्डे पर तेज हवाई हमलें होने की बात कही है| इस्रायल के लडाकू विमानों ने यह कार्रवाई की है, यह दावा भी इस संगठन ने किया| स्थानिय लोगों ने ही इस हमलें की पुष्टी की है, यह बात भी इस संगठन ने स्पष्ट की| पर, सीरियन सरकार या सरकारी माध्यमों ने इस हमले को लेकर किसी भी प्रकार का बयान नही दिया है| वही, माध्यमों में देखे जा रहे ऐसे दावों को इस्रायली सेना ज्यादा अहमियत नही देती| इस हफ्ते के शुरू में भी इस क्षेत्र में बडा हमला होने का दावा सीरियन माध्यमों ने किया था| उस समय भी इस्रायल ने कुछ भी बयान देने से इन्कार किया था|

इसी बीच कासेम सुलेमानी की हत्या का इन्तिकाम लेने के लिए अमरिका एवं इस्रायल पर हमलें करने की धमकी ईरान ने दी थी| इसके लिए ईरान संभव है सीरिया की हिजबुल्लाह, पीएमएफ एवं अन्य हथियारी संगठनों की तैयारी बढा रहा हो, ऐसी खबरें भी सामने आ रही थी| ऐसी स्थिति में अल बुकमल पर रखा बैलेस्टिक मिसाइल का भंडार हवाई हमले में नष्ट हुआ है और इस पर भी ईरान से प्रतिक्रिया प्राप्त हो सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.