‘अमरीका अफगानिस्तान में अधिक सेना भेजें’ : अफगानिस्तान का आवाहन

काबुल, दि. २२: अफगानिस्तान के तालिबान और ‘आयएस’ इन आतंकी संगठनाओं का जोर बढ रहा है| इन आतंकवादियों का पराजय करने के लिए अमरीका अफगानिस्तान में सेना का अतिरिक्त दल भेजें, ऐसी माँग अफगानिस्तान ने की है| कुछ दिन पहले अमरीका के अफगानिस्तान स्थित कमांडप्रमुख जनरल जॉन निकोल्सन ने, अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष के सामने अफगानिस्तान की तैनाती बढाने का प्रस्ताव पेश किया था|

अमरीकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने कुछ ही दिन पहले घोषित किये हुए देश के लष्करी अर्थसंकल्प में ‘आयएस’विरोधी कार्रवाई को सर्वाधिक महत्त्व देते हुए, ईराक और सीरिया की सेनातैनाती को बढाने की घोषणा की| साथ ही, अन्य देश ‘आयएस’ के खिलाफ सैनिकी सहयोग करें, ऐसा आवाहन भी अमरीका द्वारा किया जा रहा है| इस संबंध में अमरीका की राजधानी वॉशिंग्टन में आंतर्राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया है| ईराक और सीरिया के समान, अमरीका अफगानिस्तान के ‘आयएस’ तथा तालिबान के विरोध में सेना की तैनाती बढायेगी, ऐसी उम्मीद अफगान की सरकार जता रही है|

अमरीका की बैठक में जाने से पहले अफगानिस्तान के विदेशमंत्री ‘सलाहुद्दीन रब्बानी’ ने अमरीका से सेनातैनाती बढ़ाने की माँग की| में हर दिन आतंकी हमले होते हैं| इन आतंकी हमलों का सामना करने के लिए अफगानिस्तान के पास आवश्यक प्रशिक्षित सेना बडी मात्रा में नहीं है| इस कारण, इन आतंकी हमलों पर रोक लगाने के लिए अमरीका अफगानिस्तान में अपनी सेनातैनाती को बढायें, ऐसी माँग रब्बानी ने की| इस सेनातैनाती के माध्यम से, अमरीका के सैनिक अफगानी सेना को सभी क्षेत्रों में ट्रेनिंग देगे तथा गुप्त जानकारी साझा करेंगे, ऐसा भरोसा अफगानिस्तान के विदेशमंत्री ने जताया है|

इस समय अफगानिस्तान में, नाटो के करीबन १३,३३० सैनिक तैनात हैं| इनमें से ८४०० सैनिक अमरीका के हैं| अमरीका के तत्कालीन राष्ट्राध्यक्ष बराक ओबामा ने, अफगानिस्तान से अपनी सेना को वापस बुलाने की घोषणा की थी| लेकिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने अफगानिस्तान की यह सेनातैनाती अगले दो सालों के लिए क़ायम कर दी है| लेकिन अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष अफगानिस्तान में अतिरिक्त सेनातैनाती की घोषणा करें, ऐसी माँग अफगानी सरकार और अमरीका की सेना के अधिकारी द्वारा की जा रही है|

अमरीका के वरिष्ठ सेना अधिकारियों ने अफगानिस्तान में सेनातैनाती के संकेत दिये हैं| लेकिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने इस संदर्भ में अब तक कुछ घोषणा नहीं की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.