‘पाकिस्तान आतंकवादियों का नहीं, राजनीतिक मार्ग का इस्तेमाल करें’ : अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहगार की फटकार

काबुल, दि. १७ : ‘अफगानिस्तान में अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान को आतंकवादियों का नहीं, बल्कि राजनीतिक रास्ते का इस्तेमाल करना चाहिए’ ऐसे शब्दों में अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच. आर. मॅकमास्टर ने पाकिस्तान को खरी खरी सुनायी है| अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ का इस्तेमाल करने के बाद अमरीका के सुरक्षा सलाहकार ने अफगानिस्तान की यात्रा की है| इस यात्रा में मॅकमास्टर ने, अमरीका पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रवैय्या अपनानेवाली है, इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं|

राजनीतिक मार्गअपने इस दौरे में मॅकमास्टर ने, अफगानिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष अश्रफ गनी और अन्य नेताओं समेत लष्करी अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की| ‘टोलो न्यूज’ इस अफगानी समाचार चैनल को दिये इंटरव्यू में उन्होंने, पाकिस्तान ने अमरीका को निराश किया है’ ऐसा कहा है| ‘किसी भी प्रकार का भेदभाव न करते हुए आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई करना अपने ही हित में है, इसका एहसास पाकिस्तानी नेताओं को कभी तो होगा, इसकी पिछले कई सालों से अमरीका राह देख रही है’, ऐसा कहते हुए मॅकमस्टर ने, ‘पाकिस्तान को अभी भी इसका एहसास नहीं हुआ है’ ऐसी टिप्पणी की है|

‘पाकिस्तान ख़ूनख़राबा करनेवाले आतंकवादियों के जरिये अपने हितसंबंधों को सुरक्षित रखने की कोशिश ना करें| इसके लिए राजनीतिक मार्ग का इस्तमाल करने का सही विकल्प पाकिस्तान के सामने है’, ऐसा मॅकमास्टर ने कहा| उनका यह बयान, अमरीका पाकिस्तान के सिलसिले में अपनी भूमिका और कड़ी करेगी, इसके संकेत दे रहा है, ऐसा दावा जानकारों द्वारा किया जा रहा है| पिछले कई महीनों से, अफगानिस्तान में हो रहे ख़ूनख़राबे के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है, ऐसा इल्ज़ाम लगाया जा रहा है। अफगानिस्तान में हिंसाचार करनेवाले तालिबान को पाकिस्तान से सहायता मिल रही है, इसका यक़ीन अफगानिस्तान के सभी लोगों को हुआ है| इसके बावजूद अमरीका पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा है, यह अफगानिस्तान के लिए चौकानेवाली बात है, ऐसा ‘अफगान इन्स्टिट्युट फॉर स्ट्रॅटेजिक स्टडीज्’ के संचालक दाऊद मोरादियन ने कहा है|

लेकिन आनेवाले समय में आतंकवादियों का इस्तेमाल करनेवाले पाकिस्तान को बक्क्षा नहीं जायेगा, ऐसा इशारा अमरीका की ओर से दिया जा रहा है और मॅकमास्टर ने अपने अफगानिस्तान दौरे में पाकिस्तान को यह कड़े शब्दों में कहा है| आनेवाले समय मे क्या अमरीका अफगानिस्तान में ज़्यादा सेना तैनात करेगी, इस सवाल को मॅकमास्टर ने नज़रअंदाज़ किया| इस संदर्भ में निर्णय राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प लेंगे, ऐसा कहते हुए अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहगार ने, इस संदर्भ की जानकारी देने से इन्कार किया| लेकिन ट्रम्प ने ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ का इस्तेमाल अफगानिस्तान के आतंकवादियों के खिलाफ करते हुए अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट किया है|

अमरीका ने ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ गिराने के बाद उसके झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए और अगले समय में अमरीका पाकिस्तान के आतंकवादियों पर भी हमला कर सकती है, इसा डर पाकिस्तान को सता रहा है| अब तक पाकिस्तान को मनाकर समझाने की नीति को कामयाबी नहीं मिली है, इसका एहसास ट्रम्प प्रशासन को हुआ है| इस वजह से ट्रम्प प्रशासन, उनसे पहले के प्रशासन ने अपनाई नीति पर फिर से एक बार सोचेगा, ऐसे सूचक शब्दों में ‘दाऊद मोरादियन’ ने, अमरीका पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रवैय्या अपनानेवाली है, ऐसा दावा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.