‘उत्तर कोरिया सीरिया और अफगानिस्तान हमलों से सबक सीखें’ : अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स

टोकियो/सेऊल, दि. १८ : ‘अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प क्या कर सकते हैं यह उन्होंने पिछले दो हफ्तों में सीरिया और अफगानिस्तान में हमलें करके दिखा दिया है| इसलिए उत्तर कोरिया राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के संयम की परीक्षा ना लें| वरना उत्तर कोरिया को भी सीरिया, अफगानिस्तान की तरह हमलों को झेलना होगा’ ऐसी फटकार अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष माईक पेन्स ने लगायी| लेकिन उत्तर कोरिया पर अमरीका की इन चेतावनियों का कोई असर नहीं हुआ है| आनेवाले हर हफ्ते में एटमी परीक्षण करने की धमकी उत्तर कोरिया ने दी है|

सीरिया और अफगानिस्तानदक्षिण कोरिया की यात्रा पूरी करने से पहले अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने उत्तर कोरिया को फिर से फटकार लगाई| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प द्वारा पिछले कई दिनों में दी गई चेतावनियों को उत्तर कोरिया गंभीरता से लें, ऐसा उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने कहा| साथ ही, उत्तर कोरिया के मसले पर सभी विकल्प खुले हैं, ऐसी चेतावनी भी पेन्स ने इस समय दी| इसके बाद अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष जापान के लिए रवाना हुए|

उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स जापान में दाखिल होने से पहले उत्तर कोरिया ने फिर से उकसाऊ बयान दिया है| अमरीका के चेतावनी देने से उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम बंद नही करेगा, ऐसा उपविदेशमंत्री ‘हान साँग-र्‍योल’ ने कहा| आनेवाले समय में उत्तर कोरिया हर हफ्ते, महीने और साल में एटमी परीक्षण करेगा, ऐसा ‘र्‍योल’ ने एक आंतर्राष्ट्रीय समाचारवाहिनी को दिये इंटरव्यू में कहा|

सीरिया और अफगानिस्तान‘इस एटमी परीक्षण के लिए उत्तर कोरिया को ज़िम्मेदार न ठहरायें| अमरीका और दक्षिण कोरिया में चल रहा युद्धाभ्यास और सैनिकी गतिविधियों के कारण उत्तर कोरिया को यह नीति अपनानी पड़ रही है| अमरीका दुनिया को परमाणुयुद्ध की तरफ धकेल रही है, ऐसा आरोप उत्तर कोरिया के उपविदेशमंत्री ने किया| साथ ही, अमरीका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई की, तो बड़ी जंग शुरू करने की धमकी उत्तर कोरिया के उपविदेशमंत्री ने दी| साथ ही, संयुक्त राष्ट्रसंघ में उत्तर कोरिया के राजदूत ‘किम इन र्‍योंग’ ने भी अमरीका को ‘परमाणुयुद्ध’ की धमकी दी|

सीरिया और अफगानिस्तानइसी दौरान, अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो ऍबे से मुलाकात की है| ‘अमरीका और जापान का सैनिकी सहयोग आनेवाले समय में और भी दृढ़ होगा’ ऐसा भरोसा इस मुलाकात के दौरान उपराष्ट्राध्यक्ष पेन्स ने जताया| साथ ही, चीन की सहायता से उत्तर कोरिया का मसला हल करने के लिए अमरीका कोशिश करेगी, ऐसा भी अमरीका के उपराष्ट्राध्यक्ष ने कहा| उत्तर कोरिया के कारण पैदा हुए तनाव की पृष्ठभूमि पर, पिछले कई हफ्तों से अमरीका और जापान के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है|

उसी समय, जापान की रक्षामंत्री ने, कोरियन क्षेत्र की जंग के लिए जापान तैयार है, ऐसा स्पष्ट किया| इस क्षेत्र में यदि युद्ध भड़कता है, तो जापान की सेना दक्षिण कोरिया से अपने नागरिकों को सुरक्षापूर्वक छुड़ा सकती है, ऐसा भरोसा रक्षामंत्री इनाडा ने जताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.