‘आयएस’ने स्वीकार की ब्रिटन संसद पर हुए हमले की जिम्मेदारी; संदिग्ध हमलावर ब्रिटन का नागरिक; आठ गिरफ्तार

लंडन, दि. २३ : ब्रिटन की संसद पर बुधवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन ने स्वीकारी है| ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन से जुड़ी ‘अमक न्यूज एजन्सी’ ने इस संदर्भ में खबर प्रकाशित की है| ‘आयएस’ द्वारा इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकारी गयी ही थी कि उसी समय ब्रिटन की संसद में प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आतंकी हमले के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण स्पष्टीकरण किया| प्रधानमंत्री मे ने दी जानकारी में कहा कि संसद पर हमला करनेवाला हमलावर ब्रिटीश नागरिक है, जिसे कुछ सालों पहले ब्रिटन की खुफिया एजन्सी ने गिरफ्तार किया था| साथ ही, संसद पर हमले के बाद राजधानी लंडन और इलाकों में मारे गए छापों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, ऐसा भी स्पष्ट किया| बुधवार को हुए हमले में पुलीस अधिकारी और हमलावर के समेत चार लोग मारे गये और २९ लोग घायल हुए हैं|

ब्रिटन संसदबुधवार दोपहर लगभग पौने तीन को हमलावर आतंकी ‘हुंदाई’ कंपनी की गाडी में तेज़ रफ्तार से संसद के करीब पुल पर घुस गया| हमलावर ने गाडी संसद के नजदीक मुख्य द्वार पर ठोंक दी| इस टकराव में पुल पर चलनेवाले कई नागरिक जख़्मी हो गए| गाडी से बाहर निकले हुए संदिग्ध ने हात में छूरी लेकर मुख्यद्वार से अंदर घुसने की कोशिश की| संसद के बाड़े में ‘न्यू पॅलेस यार्ड’ में उसने एक पुलीस अधिकारी को छूरी को भोंकने की कोशिश की|

इससे सतर्क हुए पुलीस अधिकारियों ने आतंकवादियों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं| इसमें हमलावर अपनी जगह पर ही मारा गया| उसी वक्त, पास में ही खड़े एक संसद सदस्य ने इस हमले का शिकार हुए पुलीस अधिकारी को बचाने की कोशिश की, ऐसी जानकारी सामने आयी है| हमले के दौरान संसद में फँसी प्रधानमंत्री थेरेसा में को तुरन्त उनके निवासस्थान सुरक्षा के घेरे में पहुँचाया गया| वहीं, अन्य सांसदों को भी सुरक्षित जगह पर स्थलांतरित करने की जानकारी रक्षा एजन्सियों ने दी|

ब्रिटन संसदसंसद पर हुए हमले से ब्रिटन समेत पूरे युरोप में खलबली मची है| ब्रिटन की सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गयी है; वहीं, हवाईअड्डे और सार्वजनिक इलाकों में सेना को तैनात करने के संकेत दिए गए हैं| हमले में जख़्मी हुए नागरिकों में, ब्रिटीश नागरिकों समेत चीन, दक्षिण कोरिया और आठ युरोपीय देशों के नागरिक शामिल हैं|

हमले के बाद ब्रिटीश सुरक्षा एजन्सियों ने बर्मिंगहॅम समेत छह जगहों पर छापे मारे, जिनमें आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है| गुरुवार को संसद में हुई बैठक में प्रधानमंत्री मे ने, हमलावर ब्रिटन का नागरिक होने की ख़बर की पुष्टि की| उसी समय, ब्रिटीश गुप्तचर एजन्सी‘एमआय ५’ ने कुछ साल पहले, चरमपंथी कारनामों के लिए हमलावर को कब्जे में लिया था, ऐसा भी उन्होंने कहा|

गुरुवार को ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन ने ब्रिटन की संसद पर हुए हमले की जिम्मेदारी स्वीकारने वाला निवेदन जारी किया| उसमें लंडन में हमला करने वाला ‘आयएस’ का सैनिक है, ऐसा दावा किया गया होकर, दोस्त राष्ट्रों से किये जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए यह आतंकी हमला किया गया, ऐसा कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.