सऊदी प्रिंस मोहम्मद इनपर आरोप करना बर्दाश्त नही करेंगे – सऊदी के विदेश मंत्री की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

लंडन – सऊदी अरेबिया का नेतृत्त्व सऊदी की तमाम जनता के लिये ‘रेड लाईन’ यानी मर्यादा है| सऊदी का हर एक नागरिक का वह प्रतिनिधित्व करते है और हर सऊदी नागरिक उनका प्रतिनिधित्व करता रहता है| इस वजह से सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इनके उपर हो रहे आरोप और उनका अनादर सऊदी कभी भी बर्दाश्त नही करेगा, ऐसी कडी चेतावनी सऊदी के विदेशमंत्री ‘अदेल अल जुबैर’ इन्होंने दिया है| साथ ही किसी भी सबूत के बिना पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले में क्राउन प्रिंस मोहम्मद इनके उपर आरोप कर रहे तुर्की पहले सबूत पेश करे, ऐसा भी जुबैर इन्होंने आगाह किया है|

डेढ महिने पहले सउदी पत्रकार जमाल खशोगी की तुर्की में सऊदी के दुतावास में हत्या हुई थी| इस हत्या के लिये तुर्की ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद को जिम्मेदार कहा था| साथ ही इस संबंधी सबूत प्राप्त हुए है, यह ऐलान भी तुर्की ने किया था| अमरिकी खुफिया एजंसी ‘सीआइए’ ने भी खशोगी की हत्या के लिये सउदी प्रिंस मोहम्मद इन्हे दोष दिया है, ऐसा दावा अमरिका के प्रमुख समाचार पत्र ने किया था| लेकिन कुछ ही घंटों पहले अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने क्राउन प्रिंस इनपर लगाये आरोप सच मानने से इन्कार किया है|

सऊदी के विदेश मंत्री, चेतावनी, अदेल अल जुबैर, मोहम्मद बिन सलमान, CIA, आरोप, लंडन, तुर्की

अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने क्राउन प्रिंस का पक्ष लेने से अंतरराष्ट्रीय माध्यमों ने इस बात को अहमियत देकर आलोचना की है| प्रिंस मोहम्मद इन्होंने ही पत्रकार खशोगी की हत्या कराई, यह आरोप अंतरराष्ट्रीय माध्यम कर रहे है| लेकिन, युरोप के नेताओं ने इस हत्या का निषेध करके सऊदी के साथ बने लष्करी सहयोग तोडने की चेतावनी दी थी| बुधवार के दिन एक समाचार वाहिनी के साथ बातचीत करते समय सउदी के विदेश मंत्री जुबैर इन्होंने युरोपीय देशों की चेतावनी और तुर्की के आरोपों को कडा जवाब दिया|

पत्रकार खशोगी इनकी हत्या यकीनन घृणास्पद घटना है और इस मामले में आरोपियों पर सऊदी कडी कार्यवाही करेगा| सऊदी ने इस मामले की तहकीकात शुरू की है| लेकिन उसके पहले सऊदी के क्राऊन प्रिंस पर हो रहे आरोप बर्दाश्त नही करेंगे, ऐसा विदेश मंत्री जुबैर ने धमकाया है| साथ ही अन्य देशों की जांच एजंसीयों ने की जांच पर सऊदी का भरोसा नही, यह भी जुबैर ने स्पष्ट किया|

इस दौरान, खशोगी हत्या के मामले से सऊदी राजपरिवार में फिर एक बार बेचैनी बनी है| क्राउन प्रिंस मोहम्मद इनके निर्णयों से असहमत राजपरिवार के एक गुट ने विद्रोह करने की तैयारी की है| सऊदी के किंग सलमान इनके छोटे भाई प्रिंस अहमद बिन अब्दूलअझिझ’ इन्हे राजा बनाने की तैयारी शुरू है, ऐसी खबरें अमरिकी माध्यमों में प्रसिद्ध हुई थी| लेकिन विदेश मंत्री जुबैर इन्होंने इन खबरों से इन्कार किया है और सऊदी का राजपरिवार क्राउन प्रिंस मोहम्मद के साथ डट कर खडा है, यह स्पष्ट किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.