‘साऊथ चाइना सी’ में चीन और अमरिका की गतिविधियां तेज

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बीजिंग/हांगकांग – ‘आसियान’ और ‘ऍपेक’ की बैठक में एक दुसरे को चेतावनी देने वाले अमरिका और चीन ने ‘साऊथ चाइना सी’ में अपनी लष्करी गतिविधियां बढाई है| ‘साऊथ चाइना सी’ की सागरी क्षेत्र में १०० से अधिक द्विपों का निर्माण करके वहां पर लष्करी गतिविधियां शुरू करने पर आलोचना का सामना कर रहे चीन ने फिर से इस क्षेत्र में नया निर्माण कार्य शुरू किया है| चीन की इस लष्करीकरण का विरोध करके इस सागरी क्षेत्र में गश्त शुरू रखने का ऐलान अमरिका ने कुछ ही दिनों पहले किया था| उस के अनुसार अमरिकी बॉम्बर्स विमानों ने इस सागरी क्षेत्र की गश्त कर रहे है और अमरिका की विमानवाहक युद्धपोत भी इस क्षेत्र में दाखिल हुई है|

‘सेंटर फॉर स्ट्रॅटेजिक अँड इंटरनॅशनल स्टडिज्’ इस अमरिका के प्रसिद्ध अभ्यासगुट ने उपग्रह से प्राप्त ‘साऊथ चाइना सी’ क्षेत्र के फोटोग्राफ्स प्रसिद्ध किये है| ‘साऊथ चाइना सी’ में अहम जगहों पर चीन की संदिग्ध गतिविधियां शुरू है, इसकी जानकारी इस अमरिकी अभ्यासगुट ने दी है| वहां के पैरासेल द्विप समुहों के दक्षिणी क्षेत्र में ‘बॉम्बे रिफ’ द्विप पर चीन ने लष्करी निर्माण शुरू किया है| सेना की राडार को सुरक्षा देने के लिये चीन ने ‘रॅडम’ कवच और सोलर पैनल्स इस द्विप पर लगाने का काम शुरू किया है|

चीन और अमरिका, गतिविधियां, ऍपेक, साऊथ चाइना सी, गश्त, बीजिंग, फिलीपीन्स

चीन ने इस लष्करी निर्माण का उद्दीष्ट स्पष्ट नही किया है| लेकिन ‘साऊथ चाइना सी’ में पैरासेल और स्प्रार्टले द्विप समुह के बीच रहे यातायात से भर सागरी मार्ग में चीन ने यह निर्माण कार्य किया है| इस वजह से चीन इस सागरी क्षेत्र की गतिविधियों पर अपनी नजर रहेगी, यह संकेत दे रहा है, यह दावा अमरिकी अभ्यासकों के गुट ने किया है| चीन का विदेश मंत्रालय ‘बॉम्बे रिफ’ में शुरू निर्माण कार्य के संबंध में बात करने से बच रहा है| लेकिन पैरासेल द्विप समुह पर चीन के अधिकार के बारे में कोई भी आशंका ना ले, यह चेतावनी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग इन्होंने दी है|

साऊथ चाइना सी में चीन के नये निर्माण कार्य और शुआंग की चेतावनी पर अमरिका की प्रतिक्रिया प्राप्त नही हुई है| लेकिन चीन कितनी भी धमकी दे पर इस सागरी क्षेत्र में अपनी गश्ती रुकेगी नही, यह अमरिका ने दिखाया है| दो दिन पहले अमरिका के ‘बी-५२’ बॉम्बर्स विमानों ने साऊथ चाइना सी की सागरी क्षेत्र में गश्त की थी| गुआम द्विप से उडान भरे इन विमानों की यह नियमित गश्त थी, ऐसा अमरिकी वायुसेना के पसिफिक कमांड ने स्पष्ट किया है|

अमरिका की विमानवाहक युद्धपोत इश सागरी क्षेत्र में दाखिल होने से पहले इन बॉम्बर्स विमानों ने गश्त की थी| बुधवार के दिन अमरिका की ‘युएसएस रोनाल्ड रिगन’ यह विमानवाहक युद्धपोत और उसकी सहायक विध्वंसक हांगकांग की भेंट पर थी| अमरिकी युद्धपोत की इस चीन यात्रा का मकसद स्पष्ट नही हो सका है| कुछ दिन पहले ही अमरिका की युद्धपोतों को बेडा फिलीपीन्स की यात्रा पर था|

पैरासेल द्विपसमुह और उससे जुडे सागरी क्षेत्र पर वियतनाम और स्प्रार्टले द्विपसमुह की क्षेत्र पर फिलीपीन्स ने अधिकार जताया है| उसके बावजूद चीन ने इस पूरे सागरी क्षेत्र पर अपना अधिकार है, यह ऐलान किया है| साथ ही चीन ने इस सागरी क्षेत्र में द्विपों का सैनिकिकरण शुरू किया था| चीन की इस गतिविधियों को अमरिका ने कडा विरोध किया है| सिंगापूर और उसके बाद पापुआ न्यू गिनिआ में हुई ‘आसियान’ और ऍपेक की बैठक में भी अमरिका के उपराष्ट्राध्यक्ष माइक पेन्स इन्होंने इसी मुद्दे पर चीन को चेतावनी दी थी| इस पृष्ठभुमि पर अमरिका के बॉम्बर्स विमानों ने की गश्त और विमानवाहक युद्धपोत की भेंट चीन के लिये चेतावनी है, यह दिखता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.