क्वेटा के हमले के बाद अमरीका ने पाकिस्तान पर का दबाव बढ़ाया

वॉशिंग्टन, दि. २६ (वृत्तसंस्था)-  पाकिस्तान के क्वेटा में ६१ लोगों की जान लेनेवाले आतंकी हमले का अमरीका ने निषेध किया है| साथ ही, आगे चलकर आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर का दबाव अधिक बढ़ाने के संकेत अमरीका ने दिये है| आतंकवादियों पर कार्रवाई करके पाकिस्तान इस क्षेत्र की स्थिरता एवं शांति के लिए बड़ा योगदान दे सकता है, ऐसे अमरीका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबाय ने कहा| उसी समय, रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने इस आतंकी हमले पर शोक जताते हुए, आतंकवाद के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव दिया है|

क्वेटापिछले कई दिनों से अमरीका आतंकवाद के खिलाफ़ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर का दबाव बढा रही है, यह सामने आया है| मंगलवार को क्वेटा में हुए आतंकी हमले के बाद भी अमरीका ने, पाकिस्तान आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करें, यह माँग की है| पाकिस्तान  ही आतंकवाद का शिकार बना होकर, अब तक पाकिस्तान के सुरक्षा दलों को आतंकवादियो ने निशाना बनाया है, इस पर अमरिका के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किरबाय ने ग़ौर फ़रमाया| इस कारण, पाकिस्तान आतंकवादियों पर सख्त कार्रवाई करके इस क्षेत्र की स्थिरता एवं सुरक्षा के लिए बड़ा योगदान दे सकता है, ऐसा दावा किरबाय ने किया|

इस दौरान, अमरीका द्वारा यह माँग की जा रही होते समय ही, इस हमले के पीछे भारत की साज़िश है, यह आरोप पाकिस्तान में शुरू हो गया है| प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ मुश्किल में फ़ँसे, तो भारत सीमारेखा पर गोलीबारी करता है और आतंकी हमले होते हैं, ऐसा आरोप पाकिस्तान के प्रमुख विरोधी पक्ष नेता इम्रान खान ने किया है| पाकिस्तान की मीड़िया में रहनेवाला भारतविरोधी गुट भी, क्वेटा के इस हमले के लिए भारत की तरफ ऊँगली दिखा रहा है| लेकिन इस हमले की ज़िम्मेदारी का ‘आयएस’ और ‘लश्कर-ए-झागंवी’ इन दो आतंकी संगठनों ने स्वीकार किया है| ये दोनो भी पाकिस्तान में सक्रिय रहनेवाले आतंकी संगठन हैं| इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कुछ समझदार विश्लेषक तथा विशेषज्ञ् अपनी सरकार एवं सेना को यह मशवरा दे रहे हैं कि दूसरों पर आतंकवाद का आरोप करने से पहले पाकिस्तान अपनी आतंकवाद के संदर्भ में रहनेवाली नीति बदलें|

अब तक भारत और अफगानिस्तान में घातपात मचानेवाले आतंकवादियों को पाकिस्तान ने हर तरह की मदद की थी| लेकिन अब यह आतंकवाद पाकिस्तान पर ही उलट गया है| इसी कारण, आतंकवादियों में किसी भी प्रकार का फ़र्क़ ना करते हुए उनपर सख़्त कार्रवाई करने के अलावा और कोई चारा ही नहीं है| अगर ऐसा नहीं किया गया, तो पूरी दुनिया पाकिस्तान के खिलाफ़ जायेगी, ऐसी चेतावनी इन विशेषज्ञों द्वारा पाकिस्तान की सरकार और सेना को दी जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.