संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में भारत द्वारा पाकिस्तान की आतंकी नीति की कड़ी आलोचना; बलुचिस्तान का मुद्दा भी उठाया

न्यूयॉर्क, दि. २७ (पीटीआय) – ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है| पाकिस्तान कश्मीर को भारत से छिनने का सपना ना देखें’, ऐसी चेतावनी भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्रसंघ की आमसभा में अपने भाषण में दी है| भारत पर मानवाधिकारों के हनन का इल्ज़ाम लगानेवाला पाकिस्तान बलुचिस्तान में अनन्वित जुल्म ढ़ा रहा हैं, इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए विदेशमंत्री ने, पाकिस्तान को घेरने का आवाहन आंतर्राष्ट्रीय समुदाय को किया है| उनके इस भाषण का जवाब देते समय पाकिस्तान की राजदूत ने की हुई आलोचना की, भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी ‘इनाम गंभीर’ ने अच्छीख़ासी ख़बर ली|

संयुक्त राष्ट्रसंघसोमवार को संयुक्त राष्ट्र में किये अपने भाषण में पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने, ‘पाकिस्तान भारत में आतंकवाद की निर्यात कर रहा है’ ऐसा इल्ज़ाम लगाया| साथ ही, ‘स्वयंघोषित आतंकी ‘बुर्‍हान मुझफ्फर वानी’ का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र के मंच पर किया उदात्तीकरण यानी, यह देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन कर रहा होने का सबूत है, ऐसा स्वराज ने कहा| इसीके साथ, ‘चर्चा के लिए जो शर्तें मानी नहीं जा सकतीं ऐसीं शर्तें भारत थोंप रहा है’ इन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इल्ज़ामों का इस समय भारत के विदेश मंत्री ने क़रारा जवाब दिया| ‘अपने शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण देते समय या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के लाहोर के निवासस्थान पर निजी कार्यक्रम में शामिल होते समय भारत के प्रधानमंत्री ने कौनसी शर्तें रखी थीं?’ ऐसा सवाल विदेशमंत्री स्वराज ने किया|

भारत सरकार ने समय-समय पर पाकिस्तान के साथ चर्चा के लिए कदम बढाये हैं| लेकिन इसके बदले में हमें पठाणकोट, उरी में हुए आतंकी हमले मिले हैं| भारतीय सुरक्षाबलों ने पकड़ा ‘बहादूर अली’ यह पाकिस्तान की आतंकी नीति का जिता-जागता सबूत है, ऐसा कहते हुए, पाकिस्तान ने किये विश्‍वासघात की जानकारी स्वराज ने संयुक्त राष्टसंघ को दी| साथ ही, ‘पाकिस्तान आंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद का केंद्र बना है और इस वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा ख़तरे में आयी है’ ऐसा स्वराज ने स्पष्ट किया| आतंकवाद यह आंतर्राष्ट्रीय समस्या बनी है, तभी ऐसे देशों के खिलाफ़ कठोर कार्रवाई करना बेहद ज़रूरी है| इसके आगे पाकिस्तान को आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घेरना बेहद ज़रूरी है, ऐसा दावा भारत की विदेशमंत्री ने किया|

‘भारत जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है’ ऐसा इल्ज़ाम लगानेवाले पाकिस्तान का, विदेशमंत्री ने मज़ाक उडाया| ‘शीशे के महल में रहनेवालों को दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए’ ऐसा कहते हुए स्वराज ने, ‘बलुचिस्तान में पाकिस्तान क्या कर रहा है’ ऐसा सवाल उठाया| बलुचिस्तान की जनता पर पाकिस्तान बेरहमी से जुल्म ढ़ा रहा है, इसकी याद विदेशमंत्री ने दिलाई| साथ ही, आतंकवाद यही मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघन है, ऐसा कहते हुए विदेशमंत्री स्वराज ने, पाकिस्तान ही मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है ऐसा इल्ज़ाम लगाया है|

‘राईट टू रिप्लाय’ का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्रसंघ स्थित राजदूत मलिहा लोधी ने, विदेशमंत्री स्वराज के भाषण की आलोचना की है| पाकिस्तान पर लगाए गये इल्ज़ाम बेबुनियाद हैं, ऐसा लोधी ने कहा| ‘कश्मीर कभी भी भारत का नहीं था और आगे भी नहीं रहेगा’ ऐसा दावा लोधी ने किया| इस दावे का, भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी इनाम गंभीर ने मुँहतोड़ जवाब दिया| ‘क्या भारत की विदेशमंत्री ने किया भाषण पाकिस्तान की राजदूत ने सुना नहीं?’ ऐसा सवाल गंभीर ने पूछा और ‘कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है’ ऐसा स्पष्ट शब्दों में कहा|

इसी दौरान, भारत की विदेशमंत्री ने किए आक्रमक भाषण के पडसाद पाकिस्तान में दिखाई दिए| बलुचिस्तान का संयुक्त राष्ट्र में जिक्र करते हुए भारत के विदेश मंत्री ने मर्यादा का भंग करने का दावा पाकिस्तान के विश्‍लेषक कर रहे है| इसी समय भारत आनेवाले समय में अपनी नीति अधिक आक्रामक करेगा ऐसी चिंता पाकिस्तानी विश्‍लेषकों की ओर से जताई जा रही है| इसी वक्त बलुची नेताओं ने भारत के विदेशमंत्री ने किए भाषण का स्वागत किया है| संयुक्त राष्ट्र के मंच पर भारत ने बलुचिस्तान का मुद्दा उठाया था और बलुची जनता पर हो रहे जुल्मों का मसला विश्‍व के सामने रखा था, इसके लिए बलुच नेता बर्‍हामदाग बुग्ती और हरबयार मारी ने भारत का शुक्रिया अदा किया|

 

‘उरी’ के नए सबुत पाकिस्तान को सौंपे

नवी दिल्ली, दि. २७ (पीटीआय) – ‘उरी’ में भारत के १८ जवानों को मारनेवाले आतंकवादियों के साथ हमारा कोई भी रिश्ता नहीं है ऐसा घोषित करनेवाले पाकिस्तान को भारत ने ओर एक झटका दिया है| इस हमलें के ओर सबुत भारत ने पाकिस्तान को सौपे है| विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने यह जानकारी दी|

Vikas-swarupउरी में हुए आतंकी हमले में शामिल हुअ हमलावर हफीज अहमद यह पाकिस्तान के मुझफ्फराबाद के धरबांग का रहनेवाला था| उसके पिता का नाम फिरोझ है, इसकी पुरी जानकारी पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बसित के पास सौपी गई है, ऐसा विकास स्वरुप ने कहा| साथ ही उरी हमले के पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके नाम बसित को दिए गए है|

यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में भारत कर रहे मानवाधिकारों का उल्लंघन पर आई कश्मीरियों की प्रतिक्रिया होगी, ऐसा अजीब दावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने किया था| साथ ही इन हमलों को कुछ ही घंटे बित थे तभी भारत की मीडिया ने बिना किसी सबुत पाकिस्तान पर गैरजिम्मेदाराना इल्जाम किए थे, ऐसा भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था| इस पृष्ठभूमिपर भारत ने इस आतंकी हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के सबुत देकर इस देश को और एक झटका दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.