५०० और १००० रुपये के नोट अवैध

नई दिल्ली, दि. ८ (पीटीआय)- मंगलवार की रात के बारा बजे के बाद ५०० और १००० रुपये के नोट अवैध होंगे, यह घोषित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को झटका दिया| काला धन, भष्ट्राचार, आतंकवाद और जाली नोटों के समस्या का हल निकालने के लिए यह सख़्त, लेकिन आवश्यक फ़ैसला करना पडा, यह प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया| साथ ही, इस फैसले की फटकार देश के ईमानदार लोगों को न सहनी पड़ें, इसलिए प्रधानमंत्री ने ५०० और १००० रुपये के ये पुराने नोट ३० दिसंबर तक बैंकों तथा पोस्ट ऑफिसों में जमा किये जा सकते हैं, यह ऐलान किया|

PM_Modiदेश में किये जानेवाले काले धन के व्यवहारों में ५०० और १००० रुपये के नोटों का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में किया जाता है| काले धन और भ्रष्टाचार से देश अंदर से खोख़ला हो रहा है और इसका ज़्यादातर झटका देश के गरीब और ईमानदार लोगों को सहन करना पड़ रहा है| इस समस्या की वजह से दरों में कृत्रिम रूप में बढ़ोतरी होती है और इसका महँगाई के साथ गहरा संबंध है| साथ ही, इससे लोगों की क्रयशक्ति पर भी भारी असर् पड़ जाता है| इसी कारण यह सख़्त फ़ैसला करना पड रहा है| इस फैसले से होनेवालीं दिक्कत को भारत के ईमानदार लोग सहन करेंगे और सरकार के साथ सहयोग करेंगे, यह भरोसा प्रधानमंत्री ने जताया| साथ ही, इस फ़ैसले के बारे में गोपनीयता रखने की ज़रूरत थी| इसी कारण बैंकों और पोस्ट कार्यालयों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गयी थी| उन्हें भी इसके बारे में अभी ही पता चल रहा है| इसी कारण ५०० और १००० रुपये के नोट लेने में बैंक और पोस्ट ऑफिस को थोडा समय लगेगा, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा|

सौ रुपये के नोटों का प्रबंध करने के लिए, बुधवार ९ नवंबर के दिन और गुरुवार १० नवंबर के दिन कुछ जगह एटीएम बंद रहेंगे| साथ ही ९ नवंबर के दिन बैंक के व्यवहार बंद रहेगे| १० नवंबर से ३० दिसंबर २०१६ तक ५०० और १००० रुपये के नोट बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में जमा कर सकते हैं| साथ ही, एटीएम द्वारा निकाली गयी रक़म पर मर्यादा डाली गयी है, इससे फिलहाल केवल २००० रुपये की रक्कम निकाली जा सकती है| बैंक से रक़म निकालने के लिए दिनभर में दस हज़ार रुपये की मर्यादा रखी गयी है| वहीं, एक सप्ताह में सिर्फ २० हजार रुपये की मर्यादा डाली गयी है| धीरे धीरे इस मर्यादा को बढ़ा दिया जायेगा, यह आश्‍वासन प्रधानमंत्री मोदी ने दिया|

नोट बदलते वक्त आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड, पॅन कार्ड अनिवार्य किया गया है| उसी समय, चेक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ साथ ई-व्यवहार पर भी कोई भी पाबंदी नहीं लगायी गयी है| साथ ही कॉईन्स, पाँच, दस, बीस, पचास और सौ रुपये के नोट के व्यवहार शुरू रहेंगे, यह कहते हुए प्रधानमंत्री ने जनता को आश्‍वस्त किया|

यह घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने, नियमों की फटकार आम जनता को न सहनी पडें, इसलिए कुछ छूट घोषित की गयी है| सरकारी अस्पताल में व्यवहार करते हुए ५०० और १००० रुपये के नोट इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है| साथ ही, यात्रा करते हुए तिकीट खरीदारी के लिए इन नोटों का इस्तेमाल किया जा सकता है|

 २ हज़ार और ५०० रुपये के नये नोट चलन में

रिझर्व्ह बैंक ने केंद्र सरकार के सामने ५ हज़ार और १० हज़ार रुपये के नोटों का प्रस्ताव रखा था| लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव का स्वीकार नहीं किया| लेकिन आगे चलकर ५०० और २ हज़ार रुपये के नये नोट आयेंगे, यह घोषणा प्रधानमंत्री ने की| महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इन नोटों की तादाद पर रिझर्व्ह बैंक का कडा नियंत्रण रहेगा| रिझर्व्ह बैंक इस नोट को तादाद-मर्यादा के बाहर नहीं जाने देगी, ऐसा प्रधानमंत्री ने कहा|

पिछले कई दिनों से, ‘२ हज़ार रुपये का नोट पेश किया जायेगा’ इस प्रकार की ख़बरें प्रकाशित हो रही थीं| लेकिन ५०० और १००० रुपये के नोट अवैध होंगे, इस संदर्भ की जानकारी केंद्र सरकार ने बाहर खुली नहीं की थी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.