सरकारी ईंधन कंपनियों के ५० प्रतिशत पेट्रोल पंपों पर होगा सौर ऊर्जा का इस्तेमाल – केंद्रीय ईंधनमंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली – देश में ५० प्रतिशत पेट्रोल एवं गैस पंप अगले ५ वर्षों में सौर ऊर्जा से चलाए जाएं, इस नज़रिए से काम जारी किए जाने की जानकारी ईंधनमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साझा की। इंटरनैशनल सोलर अलायन्स (आयएसए) की शीखर परिषद में प्रधान बोल रहे थे।

Dharmendra-Pradhan-solar-energy‘कार्बन फुटप्रिंट’ कम करने के लिए सौर, पवन, जैव ईंधन एवं हायड्रोजन जैसी ग्रीन ऊर्जा के लिए अधिक निवेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं। इसके तहत देश की ईंधन कंपनियां अपने पंप सौर ऊर्जा पर चलाने की दिशा में कदम उठा रही हैं। इसके चलते अगले पांच वर्षों में ५० प्रतिशत पेट्रोल पंपों पर सौर उर्जा का इस्तेमाल करने का लक्ष्य तय किया गया है।

इंडियन ऑईल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम इन सरकारी ईंधन कंपनियों के देशभर में करीबन ६३,१५० पेट्रोल पंप कार्यरत हैं। इन पंपों पर सौर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया है। यह ईंधन कंपनियां फिलहाल २७० मेगावाट सौर ऊर्जा निर्माण करने की क्षमता रखती हैं और अगले वर्ष तक अतिरिक्त ६० मेगावाट सौर ऊर्जा का निर्माण होगा। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन कंपनी इंडियन ऑईल के ५ हज़ार से अधिक पंपों पर सौर ऊर्जा के पैनेल लगाए गए हैं।

‘ऑईल ऐण्ड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ओएनजीसी), ‘इंडिनय ऑईल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (आयओसीएल), ‘भारत पेट्रोलियन कॉर्पोरेशन’ (बीपीसीएल) और ‘गेल इंडिया’ कंपनियां ‘इंटरनैशनल सोलर अलायन्स’ (आयएसए) बतौर कॉर्पोरेट साझेदार शामिल हो रही हैं, यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी की। साथ ही यह सभी कंपनियां ‘आयएसए’ के ‘कॉर्पस फंड’ में १० लाख डॉलर्स का योगदान देंगी, यह बात भी उन्होंने साझा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.