मेक्सिकन सुरक्षा यंत्रणा एवं ‘ड्रग कार्टेल्स’ के संघर्ष में १४ लोगों की मौत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

मेक्सिको सिटी – अमरिकी सीमा से मात्र कुछ किलोमीटर दूरी पर होनेवाले मेक्सिकन शहर में सुरक्षा यंत्रणा और ‘ड्रग कार्टेल्स’ के बीच कडा संघर्ष शुरू हुआ है| शनिवार के दिन ड्रग कार्टेल्स ने कोआहुईला प्रांत में किए हमले में १४ लोग मारे गए है और छह लोग जख्मीं हुए| इस हमले के दौरान कई लोग लापता हुए है और उन्हें अगवा किया गया होगा, यह डर व्यक्त किया जा रहा है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘ड्रग कार्टेल्स’ को आतंकी घोषित करने का ऐलान किया है और इशके बाद मेक्सिको में हुई यह पहली बडे संघर्ष की घटना साबित हुई है|

शनिवार की सुबह मेक्सिको के तमौलिपास प्रांत से सीडीएन नाम से जाने जा रहे ड्रग कार्टेल के सदस्य गाडियों के साथ कोआहुईला प्रांत में घुंसे थे| इस प्रांत में विला युनियन क्षेत्र के प्रमुख सरकारी दफ्तर और क्षेत्र में कार्टेल्स के सदस्यों ने अंदाधुंद गोलिबारी की| इस पर स्थानिय पुलिस ने कडा जवाब दिया| इस दौरान हुई मुठभेड में ड्रग कार्टेल के १० लोग मारे गए है और कुछ लोग जख्मीं होने की बात कही जा रही है| इस दौरान चार पुलिसों की भी मौत हुई है और अन्य छह जख्मीं हुए है|

कार्टेल ने सरकारी दफ्तर पर जोरदार गोलिबारी की है और इस दौरान हुई गडबडाहट में कई कामगार लापता हुए है| इन्हें ड्रग कार्टेल ने अगवाह किया होगा, यह डर भी व्यक्त किया जा रहा है| मुठभेड के दौरान पुलिस ने कार्टेल के सदस्यों ने इस्तेमाल की हुई गाडियां एवं हथियार भी बरामद किए है| स्थानिय सुरक्षा यंत्रणाओं ने ड्रग कार्टेल्स के विरोध में आक्रामक कार्रवाई करने की और इसके आगे दुसरे प्रांत से नशिलें पदार्थों के व्यवहार में जुटे अन्य गिरोह घुसपैठ नही कर सकेंगे, यह वादा कोआहुईला प्रांत के गव्हर्नर मिगेल एंजल रिकल्म ने किया है|

मेक्सिको में नशिले पदार्थों का व्यापार कर रहे अपराधिक गिरोंह का काफी वर्चस्व है| मेक्सिको में ऐसे १० प्रमुख कार्टेल्स है और इनमें से पांच से भी अधिक कार्टेल्स के प्रमुखों को या तो पकडा गया है या मार गिराया गया है, यह कहा गया है| पर, ऐसी कार्रवाई के बाद भी मेक्सिको में हिंसा का सत्र रुका नही है, यह चित्र पिछले कुछ हफ्तों में हुई घटना से स्पष्ट हुआ है| शनिवार की घटना भी इसी का हिस्सा होने की बात दिख रही है|

मेक्सिको को ड्रग काट्रेल्स की हिंसा का बडा झटका लगने की बात भी हाल ही में सामने आयी है| इन गिरोंहों से हो रही हिंसा में करीबन २९ हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है| वर्ष २०१९ के पहले १० महीनों में ही इतनी बडी संख्या में हिंसा हुई है और यह हिंसा यानी ‘ड्रग टेररिझम’ होने की कडी चेतावनी मेक्सिकन अफसरों ने दी है|

दुसरी ओर मेक्सिको की सीमा से जुडी अमरिका ने भी इस मुद्दे पर काफी आक्रामक भूमिका अपनाई है| नवंबर महीने के शुरू में ही ‘ड्रग कार्टेल्स’ ने कुछ अमरिकी नागरिकों की हत्या की थी| इस घटना से क्रोधित हुए राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने नशिलें पदार्थों का व्यापार कर रहे गिरोह यानी ‘मॉन्स्टर्स’ होने का जिक्र करके इनके विरोध में मेक्सिको की सरकार युद्ध शुरू करें’, यह मांग की थी| इसके लिए अमरिका पूरा समर्थन देगी, यहा वादा भी ट्रम्प ने दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.