अमरिका जा रहे शरणार्थियों के झुंड मेक्सिको के ‘नैशनल गार्डस्’ ने रोक दिए – दो हजार शरणार्थी हिरासत में

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमेक्सिको सिटी/वॉशिंगटन: अमरिका में घुसपैठ करने के इरादे से मेक्सिको की सीमा पर पहुंचे हजारों शरणार्थियों का झुंड मेक्सिको की सुरक्षा यंत्रणा ने रोक रखा है| दक्षिणी मेक्सिको में यह कार्रवाई की गई है और शरणार्थियों में मध्य अमरिका, अफ्रीका और कैरेबियन द्विपों से पहुंचे शरणार्थियों का समावेश है| पिछले कुछ महीनों में मेक्सिको ने अमरिकी सीमा के निकट इस तरह की कार्रवाई करने की बात सामने आयी थी| लेकिन, दक्षिणी मेक्सिको में इतने बडे झुंड को रोकने का यह पहला अवसर समझा जा रहा है|

अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको सरकार ने शरणार्थियों के अवैध झुंडों के विरोध में कार्रवाई नही की तो अमरिकामेक्सिको सीमा बंद करने की धमकी दी थी| साथ ही मेक्सिको के साथ व्यापारी समझौता रोकने का इशारा भी दिया था| मेक्सिकन अर्थव्यवस्था बडी तादाद में अमरिका पर निर्भर होने से ट्रम्प की आक्रामक भूमिका के सामने झुकने के लिए मेक्सिको विवश हुआ है|

पिछले कुछ महीनों से मेक्सिको ने अन्य देशों से पहुंच रहे झुंडों पर बडी मात्रा में कार्रवाई शुरू की थी| इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा यंत्रणा एवं नैशनल गार्डस् की तैनाती की थी| इन यंत्रणाओं ने कब्जे में किए शरणार्थियों को दुबारा वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की थी| मेक्सिको की इस कार्रवाई पर अन्य देशों ने आलोचना की है, फिर भी अमरिका ने इस कार्रवाई का स्वागत किया था|

पिछले वर्ष मेक्सिको सरकार और जनता ने मध्य अमरिका से अमरिका में प्रवेश करने के लिए पहुंचे शरणार्थियों को पनाह देने से अमरिका ने इन्कार करने से हजारों शरणार्थी मेक्सिको में ही डेरा जमाकर बैठे है| इससे मेक्सिको की सरकार पर काफी बडा दबाव बन रहा है और स्थानिय जनता में भी बडे असंतोष की भावना है| इस वजह से मेक्सिको सरकार की यह कार्रवाई ध्यान आकर्षित कर रही है|

एक ओर मेक्सिक यंत्रणा अवैध शरणार्थियों के झुंड रोक रही है, तभी देश में नशिले पदाथों के गिरोह दुबारा सक्रिय होने की बात सामने रही है| सोमवार के दिनमिकोआकैनप्रांत में मेक्सिको के एक गिरोह ने पुलिस ठाने पर हमला करके करीबन १९ पुलिसों की हत्या की है| इस हमले में पुलिस की गाडियों के साथ आगजनी होने की बात भी सामने आयी हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.