अमरिका और रशिया ने किए सीरिया में हमलें

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइदलिब: सीरिया के इदलिब प्रांत में अमरिका और रशिया ने की हुई स्वतंत्र कार्रवाई में अल कायदा का स्थानिय नेता एवं अन्य आतंकीयों का खात्मा किया है| इनमें से रशिया और सीरिया ने की संयुक्त कार्रवाई पर मानव अधिकार संगठन ने आलोचना की है और निरपराध नागरिक इन हमलों में मारे गए है, यह आरोप भी रखा है|

पिछले हफ्ते में अमरिका के ड्रोन ने इदलिब में छिपे अल कायदा से जुडे आतंकियों की गाडी पर हमला किया| अमरिका के ड्रोन से छोडे गए निन्जाया आर९एक्समिसाइल ने गाडी का छत फाडकर आतंकी को ढेर किया| इस मिसाइल का धमाका नही होता, इस लिए अन्य जीवित हानी नही हुई| इससे पहले दो बार अमरिका ने इस मिसाइल का प्रयोग करके अल कायदा के दो नेताओं को ढेर किया था|

रशिया और सीरियन सेना ने इदलिब में की कार्रवाई में २० लोग मारे गए है| अपने लडाकू विमानों ने आतंकियों के ठिकानों को लक्ष्य किया है, यह दावा रशिया और सीरियन सेना ने किया| पर, स्वयं ही लगाया युद्धविराम तोडकर रशिया ने सीरियन जनता पर हवाई हमलें किए है, यह आरोप मानव अधिकार संगठन कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.