केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा ‘अनलॉक २.०’ के संदर्भ में घोषणा

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाऊन ३१ जुलाई तक बढ़ाया

नई दिल्ली/मुंबई – भारत में कोरोना के मरीज़ों की संख्या २४ घंटों में लगभग २० हज़ार से बढ़ी है। लगातार तीसरे दिन कोरोना के इतने मरीज़ पाये जाने के कारण चिंताएँ बढ़ीं हैं। इस पृष्ठभूमि पर, केंद्रीय गृहमंत्रालय ने लॉकडाऊन के अगले चरण में शिथिल किये जानेवाले नियमों के संदर्भ में सूचनाएँ जारी कीं हैं। उसके अनुसार स्कूल, कॉलेज, सिनेमागृह, जिम, मेट्रो रेल्वे ३१ जुलाई तक बंद ही रहनेवाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इस संदर्भ में देश की जनता के साथ  संवाद करनेवाले हैं।Corona unlock 2.0

देश में लगातार तीसरे दिन लगभग २० हज़ार मरीज़ दर्ज़ होने के कारण देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या ५ लाख ६५ हज़ार तक पहुँची है। सोमवार को महाराष्ट्र में १८१ लोगों ने दम तोड़ा और ५,२५७ नये मरीज़ पाये गए। इससे राज्य में इस महामारी के मरीज़ों की संख्या १ लाख ७० हज़ार के पास पहुँच चुकी है। महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू में २४ घंटों में सर्वाधिक मरीज़ दर्ज़ हुए हैं। तमिलनाडू में एक दिन में ६२ लोग मरे होकर, ३,९४९ नये मरीज़ पाये गए हैं।

दिल्ली में २,०८४ नये मरीज़ दर्ज़ हुए हैं। इससे इस राज्य के कुल मरीज़ों की संख्या ८५ हज़ार पर पहुँच चुकी है। मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगणा, आंध्रप्रदेश, इन राज्यों में भी कोरोना के मरीज़संख्या में बड़ी बढ़ोतरी दिखायी दी है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक इन दो राज्यों में मरीज़संख्या १३ हज़ार के पार पहुँच चुकी है।

इस पृष्ठभूमि पर, कुछ राज्यों द्वारा लॉकडाऊन बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल ने लॉकडाऊन ३१ जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। माणिपुर ने १५ जुलाई तक लॉकडाऊन बढ़ाने का निर्णय किया था। उसके बाद अब नागालैंड ने १५ जुलाई तक, महाराष्ट्र और तमिलनाडू ने ३१ जुलाई तक लॉकडाऊन बढ़ाने का फ़ैसला किया है। अगले चरण के लॉकडाऊन में नियम और शिथिल नहीं किये जायेंगे, ऐसे संकेत इन राज्यों ने दिये हैं।

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने ‘अनलॉक २.०’ के संदर्भ में सूचनाएँ जारी की हैं। उसके अनुसार कंटेनमेंट झोन को छोड़कर, सभी दूकानें खोलने की अनुमति दी है। लेकिन स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्था, आंतर्राष्ट्रीय विमानसेवा, मेट्रो रेल्वे, एंटरटेन्मेन्ट पार्क, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम इन बातों पर की पाबंदियाँ क़ायम रहनेवालीं हैं। साथ ही, रात १० बजे से लेकर सुबह ५ बजे तक अत्यावश्यक कारण के बिना बाहर घूमने पर मनाही होगी, ऐसा गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है।

इसी बीच, दुनियाभर के कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या १ करोड़ ३ लाख पर पहुँच चुकी है। साथ ही, ५६ लाख मरीज़ अब तक ठीक हुए होने की जानकारी ‘वर्ल्डोमीटर’ इस वेबसाईट ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.