अनाज, वैद्यकीय सहायता लेकर युएई का विमान काबुल में दाखिल

food-medical-plane-uae-kabul-2काबुल – अनाज और वैद्यकीय सहायता का समावेश होने वाला युएई का विमान शुक्रवार को अफगानिस्तान के काबुल हवाई अड्डे पर दाखिल हुआ। अफगानी जनता की मूलभूत और आवश्यक जरूरतें पूरी करने के लिए यह सहायता प्रदान की है, ऐसा युएई ने घोषित किया। युएई के वरिष्ठ नेता जल्द ही अफगानिस्तान में दाखिल होंगे ऐसी चर्चा है।

food-medical-plane-uae-kabul-1अमरीका ने सेना वापसी करने के बाद अफगानिस्तान में दाखिल हुआ यह पहला ही विदेशी विमान है। दो दशक पहले युएई और तालिबान के बीच राजनीतिक सहयोग था। लेकिन ९/११ के हमले के बाद युएई ने, तालिबान के साथ बने सहयोग से किनारा किया था। वहीं, अब भी तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद युएई तथा सौदी अरेबिया ने प्रतिक्रिया देना टाला था।

इसी बीच, अफगानिस्तान से भागे हुए सैकड़ों अफगानियों ने युएई में आश्रय लिया होकर, शुक्रवार को क्राऊन प्रिन्स झाएद अल-नह्यान ने इन शरणार्थियों से मुलाक़ात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.