‘दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए अमरिकी ‘थाड’ तैयार’ : अमरिकी सेना की घोषणा

सेऊल, दि. २ : ‘हफ्ते भर पहले दक्षिण कोरिया में तैनात की गई ‘टर्मिनल हाय अल्टिट्यूडट एरिया डिफेन्स’ (थाड) यह प्रक्षेपास्त्र विरोधी सिस्टम सक्रिय हो चुकी है, जो दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए तैयार है’, ऐसी घोषणा दक्षिण कोरिया में अमरिकी सेना ने की| वहीं, अमरीका की इस तैनाती पर आपत्ति जताते हुए चीन ने इसके खिलाफ आवश्यक कदम उठाने की धमकी दी है|

दक्षिण कोरिया की राजधानी सेऊल से २०० किलोमीटर की दूरी पर के ‘सेओंग्जू’ स्थित गोल्फ मैदान में ‘थाड’ की बैटरी और प्रक्षेपास्त्र तैनात किए गए है| इस तैनाती के फोटोग्राफ्स मीडिया में जारी करते हुए, महज़ हफ्ते भर में यह सिस्टम अगली कार्रवाई के लिए तैयार हुई होने की घोषणा अमरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल रॉब मॅनिंग ने की| ‘थाड’ सक्रिय होने के लिए और कुछ हफ्ते लगेंगे, ऐसा कहा जाता था| लेकिन अमरिकी सेना ने निर्धारित समय से पहले ही इसे तैनात किया है|

दक्षिण कोरिया ने ‘थाड’ सक्रिय होने पर संतोष जताया| उत्तर कोरिया ने इससे आगे यदि दक्षिण कोरिया की दिशा में प्रक्षेपास्त्र दागने की कोशिश की, तो फिर उसे हवा में ही ध्वस्त करने की क्षमता इससे हमें प्राप्त हुई है, ऐसा दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा| इस साल के अंत तक, इस सिस्टम की हमला करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा अमरीका और दक्षिण कोरिया ने की| साथ ही, इस साल के आखिर तक और कुछ प्रक्षेपास्त्रविरोधी सिस्टम सक्रिय करने का उद्दिष्ट है, ऐसी जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी|

कुछ दिन पहले, अमरीका और दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ की तैनाती को लेकर कुछ मतभेद हुए थे| अमरीका द्वारा तैनात किये गये प्रक्षेपास्त्रविरोधी सिस्टम का खर्च दक्षिण कोरिया को उठाना पडेगा, ऐसा अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने फटकारा था| वहीं, दक्षिण कोरिया ने अमरीका के ‘थाड’ का खर्च उठाने से इन्कार कर दिया था| लेकिन कुछ ही घंटो में, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष के रक्षा सलाहगार मैकमास्टर ने, ‘थाड’ का खर्च अमरीका करेगी, ऐसा बताते हुए इस विवाद को खत्म कर दिया था|

इसी दौरान, चीन के विदेशमंत्रालय ने दक्षिण कोरिया में ‘थाड’ तैनात करने की घोषणा पर चिंता जताई है| इस तैनाती से कोरियन क्षेत्र का तनाव बढ़ने की आलोचना चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ‘गेंग शुआंग’ ने की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.