उत्तर कोरिया के मसले पर अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष द्वारा चीन की आलोचना

वॉशिंग्टन/सेऊल, दि. १८ : चार प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण लेनेवाले उत्तर कोरिया के खिलाफ अमरीका ने आक्रामक नीति अपनाई है| पिछले कई सालों से अमरीका द्वारा स्वीकारी गई नीति की ओर उत्तर कोरिया ने बेअदबी दिखाई है। साथ ही, चीन भी उत्तर कोरिया पर काबू पाने के लिए सहायता नहीं कर रहा, ऐसी कड़ी आलोचना अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने की| वहीं, अमरीका का सब्र खत्म हो रहा है, इसलिए उत्तर कोरिया के बारे में सभी विकल्प खुले रखे हैं, ऐसी चेतावनी अमरीका के विदेशमंत्री ने दी|

चीन की आलोचनाअमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कुछ घंटो पहले सोशल मीडिया के माध्यम से पर्याप्त शब्दों में उत्तर कोरिया की आलोचना की| व्हाईट हाऊस ने इस पर कुछ स्पष्टीकरण नहीं दिया| लेकिन अमरीका के विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन के दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहते हुए, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को आडे हाथों लिया, ऐसा दिख रहा है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की की हुई इस आलोचना के कुछ घंटे पहले, विदेशमंत्री ने उत्तर कोरिया को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी थी|

अब तक अमरीका ने उत्तर कोरिया के एटमी परीक्षण और प्रक्षेपास्त्र परीक्षण को सहन किया| लेकिन उत्तर कोरिया के मसले पर अमरीका अब नए विकल्पों का विचार कर रही है, जिसमें राजनीतिक स्तर की कोशिशों के साथ, वित्तिय और सैनिकी कार्रवाई के विकल्प भी शामिल हैं, ऐसा विदेशमंत्री टिलरसन ने फटकारा|

अमरीका को उत्तर कोरिया के साथ संघर्ष नहीं करना है| लेकिन उत्तर कोरिया अपने परमाणुअस्त्र निर्माण के कार्यक्रम से पीछे नहीं हटेगा, तो अमरीका को भी कठोर नीति अपनानी होगी| इसके लिए अमरीका ने सभी विकल्प खुले रखे हैं, ऐसा टिलरसन ने कहा| दक्षिण कोरिया के हंगामी विदेशमंत्री ‘यून ब्यूंग-से’ के साथ हुई चर्चा के बाद अमरीका के विदेशमंत्री ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी|

जिसके बाद विदेशमंत्री टिलरसन ने कोरीयन देशो की सीमारेखा की यात्रा की| साथ ही, इस सीमारेखा पर तैनात किए गए अमरिकी जवानों से भी उन्होंने चर्चा की| दक्षिण कोरिया में अमरीका के २६ हजार जवान तैनात हैं| अमरीका के विदेशमंत्री टिलरसन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैनिकी कार्रवाई की धमकी नहीं दी है, लेकिन अमरीका ने इस विकल्प को नकारा नहीं है, ऐसे संकेत दिए हैं|

अमरीका के विदेशमंत्री टिलरसन दक्षिण कोरिया के बाद चीन में जायेंगे| उत्तर कोरिया के मसले पर चीन अमरीका को सहायता करने की तैयारी में है, ऐसा चीन के विदेशमंत्री के साथ हुई चर्चा में टिलरसन ने कहा| लेकिन पिछले बीस सालों में उत्तर कोरिया के एटमी कार्यक्रम का खतरा कम करने के लिए शुरू कोशिशों को सफलता नहीं मिली, ऐसा कहते हुए टिलरसन ने, उत्तर कोरिया के बारे में अधिक आक्रामक नीति अपनाने की चेतावनी दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.