सौदी अरब की २० लष्करी चौकियों पर कब्जा करने का हौथी बागियों का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरसना – येमन के हौथी बागियों ने सौदी अरब के विरोध में अपने हमलें और भी तेज किए है| पिछले कुछ हफ्तों से सौदी पर मिसाइल एवं ड्रोन हमलें करनेवाले हौथी बागियों ने सीधे सौदी की लष्करी चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया| सौदी अरब के नजराना प्रांत में २० लष्करी चौकियों पर कब्जा किया है और करीबन २०० सैनिकों की हत्या करने का दावा हौथी बागियों ने किया है| हौथी बागियों के इस दावे संबंधी समाचार का सौदी ने अभी समर्थन नही किया है|

खाडी क्षेत्र में अमरिका और मित्रदेशों ने ईरान के विरोध में फंदा कंसना शुरू किया है| अपने विरोध में इन गतिविधियों को जवाब देने के लिए ईरान अन्य देशों में अपने समर्थक संगठनों की सहायता से हिंसा भडकाने की कोशिश कर रहा है| येमन में हौथी बागियों को ईरान से सहायता प्राप्त होने की बात पहले ही स्पष्ट हुई है और पिछले कुछ महीनों से ईरान ने इस सहायता में बढोतरी करने की बात भी चर्चा में है| ईरान से प्राप्त हो रही सहायता के बल पर ही हौथी बागियों ने सौदी अरब के विरोध में हरकतें तेज की हुई दिखाई दे रही है|

हौथी बागियों ने पिछले ७२ घंटों में सौदी की सीमा पर तीन दिशा से हमलें किए है और नजरान प्रांत के कुछ हिस्से पर कब्जा करने का दावा भी किया| इसमें सौदी सेना की २० चौकियों का समावेश है| इस हमले में करीबन २०० सैनिकों का मार गिराया है और बडी तादाद में हथियार भी बरामद करने की जानकारी हौथी बागियों से दी गई है| हमलें का व्हिडिओ बनाया गया है और जल्द ही इसे प्रसिद्ध किया जाएगा, यह दावा भी बागियों ने किया है|

कुछ दिन पहले ही सौदी अरब के क्राउन प्रिन्स मोहम्मद बिन सलमान इन्होंने सीमा पर मौजूद लष्करी ठिकानों को भेंट दी थी| इस भेंट के बाद हौथी बागियों ने सौदी की सीमा में घुसपैठ करके लष्करी चौकियों पर कब्जा करने का दावा करना ध्यान आकर्षित करता है| सौदी अरब ने अभी हौथी बागियों ने किए दावे का समर्थन नही किया है| लेकिन, इशके पहले हौथी बागियों ने मिसाइल और ड्रोन हमलों को लेकर किए दावे में सच्चाई थी| इस वजह से हौथी बागियों ने सौदी की सीमा में घुसपैठ करके लष्करी चौकियों पर कब्जा करने का समाचार खलबली मचानेवाला साबित होता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.