तुर्की में रशियन राजदूत की हत्या

अंकारा, दि. २० – तुर्की के पुलीस दल में नौकरी करनेवाले ‘मेवलूत मर्ट अलेन्तितास’ ने रशियन राजदूत ‘आंद्रेई कार्लोव्ह’ की हत्या कर दुनिया में खलबली मचाई| तुर्की की राजधानी अंकारा में, एक आर्ट गॅलरी में आयोजित प्रदर्शनी को संबोधित करते समय, पीछे खडे ‘अलेन्तितास’ ने गोली मारकर ‘कार्लोव्ह’ की हत्या कर दी| ‘सीरिया के ‘अलेप्पो’ में रशिया कर रही सेना की कार्रवाई का बदला लेने के लिए हमने यह हत्या की’ ऐसीं घोषणाएँ ‘अलेन्तितास’ ने कीं| तुर्की की रक्षा एजन्सियों के जवानों ने की गोलीबारी में ‘अलेन्तितास’ की मौत हुई| रशियन राजदूत की हत्या के बाद अंकारा स्थित अमरीका के दूतावास पर गोलीबारी हुई होने की ख़बर है|

russia‘हमे अलेप्पो में मर रहे हैं, तुम यहाँ पर मरो’,  ऐसी घोषणाएँ देते हुए अलेन्तितास ने कार्लोव्ह पर गोलियाँ बरसायीं| तुर्की के पुलीस दल का सदस्य रहनेवाला अलेन्तितास कार्लोव्ह के पीछे ही खडा था| अपने ‘आयडी’ का इस्तेमाल कर वह यहाँ की सुरक्षा में छेद करते हुए अंदर घुसपैंठ करने में सफल हुआ था| लेकिन उस वक्त वह ड्युटी पर नहीं था, ऐसी जानकारी तुर्की की यंत्रणाओं ने दी| इस घटना के बाद, तुर्की समेत पुरी दुनिया में खलबली मची होकर, तुर्की ने रशियन राजदूत की हत्या पर तीव्र शोक ज़ाहिर किया है| दुनियाभर के प्रमुख देशों ने इस हमले का निषेध किया है|

‘यह तुर्की पर किया गया हमला है| रशिया और तुर्की के संबंधों में दरार पैदा करने के लिए ही यह हत्या करायी गयी’, ऐसा इल्ज़ाम तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ‘रेसेप तय्यीप एर्दोगन’ ने लगाया| इस हमले के बाद तुर्की की सुरक्षाव्यवस्था कड़ी की गई है| राजधानी अंकारा स्थित अमरीका के दूतावास पर भी गोलीबारी हुई होने की बात सामने आयी होकर, यह गोलीबारी करनेवाले शाहीन एस. को गिरफ्तार किया गया| अमरिका के तुर्की स्थित हितसंबंधों पर हमला हो सकता है, ऐसी चेतावनी अमरीका के विदेशमंत्रालय ने कुछ ही दिन पहले दी थी| तुर्की ने सीरिया में शुरू की, आंतकवादविरोधी कार्रवाई का बदला लेने के लिए आतंकवादी तुर्की को निशाना बना सकते हैं, ऐसी चेतावनी अमरीका ने दी थी| उसके बाद तुर्की के अंकारा, इस्तंबूल इन शहरों में बमविस्फोट हुए थे| उनकी ज़िम्मेदारी का स्वीकार ‘आयएस’ और कुर्द विद्रोहियो की संगठनों ने किया था|

russia-ambassadorसीरिया के अलेप्पो में, रशियन हवाई हमलों के बलबूते पर सीरियन सेना कार्रवाई कर रही है| यहाँ के ‘आयएस’ के आतंकवादियों तथा सीरीयन विद्रोहियों को खदेड़ देने में सीरियन सेना को सफलता मिली, ऐसी खबरे प्रकाशित हुई हैं| हालाँकि रशिया की इस कार्रवाई का उदाहरण देते हुए, ‘हम उनका बदला ले रहे हैं’ यह घोषित करते हुए अलेन्तितास ने राजदूत कार्लोव्ह को मार गिराया, मग़र फिर भी वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है| लेकिन कुछ महीने पहले तुर्की में लष्करी बग़ावत करवायी होने का इल्ज़ाम रहनेवाले ‘फैतुल्ला गुलेन’ ने यह हत्या करवायी, ऐसा इल्ज़ाम तुर्की के अधिकारी लगा रहा हैं| अलेन्तितास के गुलेन के साथ अच्छे संबंध होने की जानकारी भी तुर्की के अधिकारी दे रहे हैं|

अंकारा के महापौर ‘मेलिह गोकेक’ ने भी, इस हत्या के लिए गुलेन पर शक जताया है|

‘आतंकवादविरोधी जंग तीव्र करके जवाब देंगे’ : रशियन राष्ट्राध्यक्ष की चेतावनी

मॉस्को, दि. २० (वृत्तसंस्था)- ‘रशिया और तुर्की के बीच के संबंधों को ठेंस पहुँचाकर, सीरिया की समस्या सुलझाने की राह में रुक़ावटें पैदा करने के लिए ही रशियन राजदूत कार्लोव्ह की हत्या करायी गयी| लेकिन आतंकवादविरोधी जंग तीव्र करके रशिया उसका जवाब देगा| कार्लोव्ह के कातिलों को जल्द ही इसका एहसास होगा’, ऐसे तीखे शब्दों में रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की| उसी समय, ‘कार्लोव्ह को खत्म करने का आदेश किसने दिया, वह ढूँढ़ निकालना होगा’ ऐसे भी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने आगे कहा|

raराजदूत कार्लोव्ह की हत्या के बाद रशिया की जाँच टीम फ़ौरन तुर्की के लिए रवाना हुई| इस हत्या पर शोक जताते हुए राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने, इस हमले के पीछे राजनीतिक मक़सद होने का शक ज़ाहिर किया| ‘रशिया और तुर्की के बीच मित्रतापूर्ण संबंध स्थापित हो रहे हैं| साथ ही, रशिया, तुर्की और ईरान सीरिया की समस्या सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं| ऐसे समय, रशिया और तुर्की के बीच के संबंधों को ठेंस पहुँचाने के लिए कार्लोव्ह की हत्या करायी गयी| इस हत्या के पीछे, सीरिया की समस्या सुलझाने के लिए हो रहे प्रयासों को ध्वस्त कर देने की साज़िश है’, ऐसा इल्जाम रशिया के राष्ट्राध्यक्ष ने लगाया है|

‘आतंकवादविरोधी जंग और तीव्र करते हुए रशिया इसका जवाब देगा| कार्लोव्ह के हमलावरों को जल्द ही इसका एहसास हो जायेगा’, ऐसे राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने कहा| साथ ही, इन हत्या के आदेश देनेवालों को ढूँढ़ निकालने की रशिया पूरी तरह कोशिश करेगा, ऐसे संकेत दिये हैं| रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लाव्हरोव्ह, विदेश खुफिया एजन्सी के प्रमुख सर्जेई नारिश्कीन और रशिया की प्रमुख खुफ़िया एजन्सी ‘एफएसबी’ के प्रमुख अलेक्झँडर बोर्तिनिकोव्ह इन्हें इस हमले की जाँच करने के आदेश रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने दिये|

इसके साथ ही, तुर्की स्थित रशियन दूतावास के राजनैतिक अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ाने की सूचना भी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.