सीरिया में तुर्की के हवाई हमलों के विरोध में रशिया ने इदलिब में उतारी सेना – अमरिका ने तुर्की को हवाई सहायता प्रदान करने से किया इन्कार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस/अंकारा/वॉशिंग्टन: तुर्की के लडाकू विमानों ने सीरिया की हवाई सीमा में प्रवेश करके सीरियन सेना का और एक विमान गिराया| तुर्की के इस हवाई हमले पर सीरियन सेना की जवाबी कार्रवाई होने की उम्मीद है| रशिया ने अपनी सेना इदलिब में तैनात करके वहां के ‘साराकिब’ शहर की सुरक्षा के लिए अपने सैनिक तैनात रहेंगे, यह ऐलान किया है| रशिया की यह तैनाती तुर्की के विरोध में होने का दावा हो रहा है|

पीछले कुछ दिनों से तुर्की ने इदलिब में सीरियन सेना पर हवाई हमलें करना शुरू किया है| तुर्की के स्वार्म ड्रोन्स इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे है और इसमें सीरियन सेना को बडी जीवित हानी उठानी पडी है| ऐसे में इदलिब के साराकिब शहर पर कब्जा करने के लिए सीरियन सेना और तुर्की से जुडे बागियों के बीच संघर्ष शुरू है| सीरियन सेना इस संघर्ष में हावी हो रही है और उनकी सहायता के लिए रशियाने अपना अपनी सेना का विशेष दल साराकिब में तैनात किया है|

रशिया के रक्षा मंत्रालय ने साराकिब में हुई तैनाती की जानकारी सार्वजनिक की| पर, रशिया की यह तैनाती तुर्की के विरोध में होने का दावा सीरियन एवं लेबनीज माध्यम कर रहे है| रशिया और तुर्की के बीच हमला ना करने के मुद्दे पर समझौता हुआ है| इस समझौते के अनुसार तुर्की साराकिब में तैनात रशियन सैनिकों पर हमला नही कर सकती| पर, तुर्की ने इस समझौते का उल्लंघन किया तो इदलिब में बडा संघर्ष शुरू होगा, इस ओर भी माध्यम ध्यान आकर्षित कर रहे है|

साराकिब में सेना तैनात करने पर ही रशिया रुकी नही है, बल्कि हथियारों से भरी रशियन विध्वंसक सीरिया के तट पर पहुंच रही है| इस रशियन विध्वंसक के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए है| ऐसी स्थिति में नाटो के सहयोगी देश के तौर पर अमरिका तुर्की की सहायता करेगी क्या, यह सवाल अमरिका और तुर्की के माध्यम कर रहे है| पर, इदलिब के संघर्ष में अमरिका किसी भी प्रकार से तुर्की की सहायता नही करेगी, यह बात रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने स्पष्ट की है| अमरिका की सहायता इदलिब में सीर्फ मानवीय सहायता तक सीमित रहेगी, यह भी एस्पर ने कहा है| ऐसे होते हुए भी अमरिका और नाटो के समर्थन के बिना तुर्की सीरिया में रशिया जेसे देश से टकराने की हिमत दिखाना मुमकिन ही नही है, ऐसा दावा कुछ विशेषज्ञ कर रहे है| इसी बीच, सीरिया के संघर्ष में तुर्की को समर्थन देने के लिए ब्रिटेन के विदेशमंत्री डॉमिनिक राब तुर्की पहुंच रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.