‘कोरोना व्हायरस’ अमरिका में हजारों लोगों को चपेट में ले सकता है – न्यूयॉर्क के विशेषज्ञ का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंग्टन/लंदन/जेनीवा: ‘अमरिका का में ‘कोरोना व्हायरस’ की जांच करने के लिए जरूरी मात्रा में यंत्रणा उपलब्ध नही है| यह बात ज्यादा अच्छी नही| फिलहाल अमरिका में इस महामारी की चपेट में ९१ लोग होने की जानकारी प्राप्त हुई है| दोतीन दिनों में इन मरीजों की संख्या सैकडों में होगी और अगले हफ्ते तक अमरिका में हजारों लोग ‘कोरोना व्हायरस’ से पीडित हुए होंगे’, ऐसी कडी चेतावनी न्यूयॉर्क के नामांकित वैद्यकीय विशेषज्ञ डॉक्टर मैट मैकार्थी ने दी है|

अमरिका में ‘कोरोना व्हायरस’ से छह लोगों की मौत हुई है और देश के बाहर यात्रा न करनेवालें एवं संदिग्ध मरीजों के भी संपर्क में ना होनेवाले कुछ लोगों को भी इस बिमारी ने चपेट में लेने के मामले सामने आए है| इस वजह से देश में फिलहाल चिंता का माहौल है और नागरिकों को बडी मात्रा में जरूरी पदार्थ और दंवाईयां एवं मास्कस् का भंडार करना शुरू किया है| फ्लोरिडा प्रांत में ‘पब्लिक हेल्थ इमर्जन्सी’ भी घोषित की गई है| इस पृष्ठभूमि पर डॉक्टर मैकार्थी ने दिया इशारा ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हो रहा है|

अमरिका से प्राप्त हुई इस चेतावनी के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों से भी वरिष्ठ अफसर एवं वैद्यकीय गुटों का बयान सामने आना शुरू हुआ है| ब्रिटेन में ‘कोरोना व्हायरस’ के मुद्दे पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन के नेतृत्व में विशेष बैठक बुलाई गई है और जरूरत पडने पर इस महामारी को रोकने के लिए सेना की तैनाती करने का प्लैन होने का ऐलान किया गया है| साथ ही ब्रिटेन के स्वास्थ्यमंत्री मैट हैन्कॉक ने ‘कोरोना व्हायरस’ की बिमारी काफी बडी चुनौती होने का इशारा दिया है|

ब्रिटेन के वैद्यकीय विशेषज्ञ प्राध्यापक जॉन ऑक्सफर्ड ने ‘कोरोना व्हायरस’ की महामारी आनेवाले दिनों में प्रतिवर्ष फैलनेवाली बिमारी साबित हो सकती है, यह इशारा दिया है| ‘कोरोना व्हायरस’ के विषाणुं की वजह से होनेवाली अन्य बिमारियां सांस से संबंधित है और पिछले कुछ दशकों से अलग अलग देशों में महामारी के स्वरूप में देखी गई है| यह एहसास भी प्राध्यापक ऑक्सफर्ड ने इस दौरान कराया| ऑक्सफर्ड के बयान का अमरिका में जॉन हॉपकिन्स विद्यापीठ के विशेषज्ञ डॉक्टर अमेश अदाल्जा ने भी समर्थन किया है|

इसी बीच, जागतिक स्वास्थ्य संगठन ने भी इस महामारी के चलते नई चेतावनी जारी की है| ‘कोरोना व्हायरस’ के मुद्दे पर दुनिया अनजान देश की यात्रा करने की तरह आगे बढ रही है, यह चिंता जागतिक स्वास्थ्य संगठन ने व्यक्त की है| तभी, यूरोपिय महासंघ की प्रमुख स्वास्थ्य यंत्रणा ‘यूरोपियन सेंटर फॉर डिसिज् प्रिव्हेंशन ऍण्ड कंट्रोल’ ने ‘कोरोना व्हायरस’ के खतरे का स्तर यूरोपिय देशों में ‘हाय लेव्हल’ तक जा पहुंचा है, ऐसा घोषित किया| यूरोप के २० से भी अधिक देशों में इस महामारी के मरीज देखें गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.