अगले १२ महीनों में ईरान को सीरिया से बाहर खदेड देंगे – इस्रायली रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव: ‘ईरान यह इस्रायल का पडोसी देश नही है और सीरिया में ईरान को डेरा जमाने नही देंगे| इसी कारण अगले १२ महीनों में ईरान को सीरिया से बाहर खदेडना ही प्रमुख उद्देश्य रहेगा’, यह ऐलान इस्रायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने किया है| इस्रायली समाचार पत्र से की बातचीत के दौरान बेनेट ने सीरिया में स्थित ईरान के ठिकानों पर जारी हमलें तीव्र होंगे, यह बयान किया|

अबतक इस्रायली सेना ने इराक के रास्ते सीरिया में पहुंच रही ईरानी सेना की गाडियों को सटिकता से लक्ष्य किया है| साथ ही गोलान पहाडी और लेबनान में स्थित ईरान से जुडे गुटों पर भी इस्रायली सेना ने लष्करी कार्रवाई की है| पर, इसके आगे इस्रायल की ईरान विरोधी कार्रवाई पुरी तरह से अलग रहेगी’, यह बयान रक्षामंत्री बेनेट ने किया है| पर, सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्रायल क्या कार्रवाई करेगा, यह बताने से बेनेट दूर रहे|

इसके पहले भी बेनेट ने सीरिया में ईरान के ठिकानों पर जोरदार हमलें करने का ऐलान किया था| अमरिका ने इस कार्रवाई के लिए इस्रायल को अनुमति प्रदान की है, यह बात भी रक्षामंत्री बेनेट ने कही थी| पर, इस बार ईरान पर होनेवाली कार्रवाई अलग रहेगी, यह कहकर बनेट ने बडी गतिविधियों के संकेत दिए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.