सीरिया के मुद्दे पर रशिया और ईरान द्वारा अमरीका को कड़ी चेतावनी

मॉस्को/तेहरान, दि. ११ : ‘अमरीका ने सीरिया पर किए हमलें, यह मर्यादाओं का उल्लंघन था| आनेवाले समय में अमरीका की यह आक्रामकता नहीं सही जाएगी| अमरीका ने यदि पुनः इस मर्यादा का उल्लंघन किया, तो रशिया और ईरान द्वारा उसका क़रारा जवाब दिया जाएगा| हमारे पलटवार की क्षमता से अमरीका परिचित है’, ऐसी चेतावनी रशिया और ईरान ने संयुक्त निवेदन द्वारा दी| ‘दुनिया में अकेली महासत्ता कहलानेवाली अमरीका की तानाशाही रशिया और ईरान सहन नहीं करेंगे’ ऐसा इन दोनों देशों ने फटकारा|

रशिया और ईरानपिछले शुक्रवार को अमरीका ने सीरिया के होम्स शहर में किए रॉकेट हमलों पर रशिया और ईरान से तीखी प्रतिक्रियाएँ आयी हैं| अमरीका के हमलों के बाद भी हम सीरिया के बशर अल-अस्साद हुकूमत के समर्थन में डटकर खड़े हैं, ऐसी घोषणा रशिया और ईरान ने इस संयुक्त निवेदन में की| साथ ही, सीरियन लड़ाकू विमानों ने ‘इदलिब’ में रासायनिक हमला नहीं किया, ऐसा दावा भी इन दोनों देशों ने किया|

लेकिन सीरिया की सरकार पर झूठा इल्ज़ाम लगाते हुए अमरीका ने किए हमलें, यह मर्यादाओं का उल्लंघन था, ऐसा आरोप रशिया और ईरान ने अपने निवेदन में कहा| साथ ही, ‘अमरीका अथवा किसी दूसरे देश ने सीरिया की अस्साद हुकूमत के खिलाफ हमला किया, तो फिर आगे के परिणामों के बारे में ना सोचते हुए, रशिया और ईरान सीधे कार्रवाई करते हुए जवाब देंगे| रशिया और ईरान की इस कार्रवाई से सीरिया सभी घुसपैठियों से मुक्त होगा’ ऐसी चेतावनी दोनों देशों ने दी|

इस निवेदन में, अमरीका यह ‘घुसपैठी देश’ होने की आलोचना करते हुए, ‘इराक और सीरिया में अमरीका की घुसपैठी सेना की हर एक गतिविधि पर हमारी कड़ी नजर है’ ऐसा भी इस निवेदन में कहा गया है| साथ ही, आनेवाले समय में सीरिया के हितचिंतक के तौर पर रशिया और ईरान ने इस देश में अपनी सेना तैनाती को बढ़ाने की घोषणा की| वहीं, ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने अलग से घोषित की प्रतिक्रिया में अमरीका को धमकाया है|

‘सीरिया की जनता और सेना अमरीका को ऐसा करारा जवाब दें, जिससे अमरीका को अपनी भूल का एहसास होगा’ ऐसा आवाहन ईरान के राष्ट्राध्यक्ष हसन रोहानी ने किया| अमरीका ने कभी भी आंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन नहीं किया, ऐसा कहते हुए उन्होंने सीरिया में अमरीका ने किये प्रक्षेपास्त्र हमलों पर भी सवाल खड़े किये| इसी बीच, सीरिया की अस्साद हुकूमत का समर्थन करनेवाले रशिया और ईरान पर भी प्रतिबंध लगाये जायें, ऐसी माँग अमरीका में ज़ोर पकड़ रही है| अमरीका से होनेवाली इस माँग की पृष्ठभूमि पर, ईरान के राष्ट्राध्यक्ष ने यह धमकी दी है|

इसी दौरान, सीरिया में पुनः हमले करनेवाले अमरीका को प्रत्युत्तर देने की चेतावनी रशियन सरकार ने दी है, लेकिन ‘रशिया अमरीका के प्रक्षेपास्त्र नहीं भेदेगा’ ऐसा रशिया के एक सांसद ने कहा है| ‘सीरिया पर दागे गये अमरीका के प्रक्षेपास्त्रों को यदि रशिया ने नष्ट किया, तो फिर युद्ध भड़क सकता है| इस समय राष्ट्राध्यक्ष पुतिन अमरीका से युद्ध नहीं छेड़ सकते’ ऐसा रशियन फेडरेशन कौन्सिल के उपाध्यक्ष व्लादिमिर जाबारोव्ह ने कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.