सीरिया में ‘सेफ झोन’ बनाने के मसले पर रशिया और तुर्की में सहमति

सोची, दि. ४ : तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन की यात्रा में सीरिया में ‘सेफ झोन’ बनाने के मसले पर सहमति होने की जानकारी रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन ने दी| इस मसले पर अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के साथ चर्चा होने का दावा पुतिन ने किया| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने बुधवार को रशिया के सोची शहर में रशियन राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की| सीरिया में संघर्षबंदी और व्यापार संरक्षण सहायता इन मुद्दों पर इस समय चर्चा हुई, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी है|

‘रशिया और तुर्की के बीच संबंधों की पुनर्स्थापना होने की प्रक्रिया पूरी हुई है, ऐसा अब कह सकते हैं| इसके आगे हम बतौर साझेदार एक-दूसरे के साथ संबंध बना सकते है, इन शब्दों में रशिया के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने रशिया-तुर्की संबंध पूर्ववत् बनने का ऐलान किया| तुर्की राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने भी पुतिन के बयान पर सहमति दर्शाकर, दोनो देशों के बीच संबंध पहले जैसे बनने की बात कबूल की| इस मामले में दोनो देशों में समझौता होने की जानकारी एर्दोगन ने दी| इस समझौते के तहत रशिया और तुर्की एक-दूसरे के खिलाफ लगाये हुए व्यापारी प्रतिबंध हटानेवाले हैं|

‘सेफ झोन’व्यापारी सहयोग पूर्ववत् करने की फिराक में रहते समय, ‘सीरिया’ के मसले पर दोनों देशों में सहमति होने का ऐलान पुतिन और एर्दोगन ने किया| इसके तहत सीरिया में संघर्षबंदी की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए चार ‘सेफ झोन’ तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है| इस मसले पर अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प से चर्चा होने का दावा रशियन राष्ट्राध्यक्ष ने किया| अमरीका के अलावा ईरान तथा सीरिया में अस्साद सरकार और अलगाववादियों के साथ बातचीत होने की जानकारी रशिया ने दी|

पिछले कुछ महिनों में रशिया और तुर्की सीरिया के मसले पर एकसाथ हुए होकर, ईरान तथा अस्साद सरकार की सहायता से संघर्ष रोकने के लिये कोशिश कर रहे हैं| अमरीका द्वारा सीरियन कुर्दों की सहायता की जाने पर तुर्की नारा़ज़ हुआ होकर, इससे चोट पहुँचे तुर्की ने रशिया के साथ सहयोग करने के लिए पहल की है|

इसी कारण, आरंभ में सीरिया के संघर्ष में अमरीका के पक्ष में और अस्साद हुकूमत के खिलाफ खड़ा रहनेवाला तुर्की अब, अस्साद के पीछे अपनी सेना का सामर्थ्य खड़ा करनेवाले रशिया के साथ हाथ मिला रहा है, ऐसा दिखाई दे रहा है|

कझाकस्तान की राजधानी अस्ताना में चल रही सीरियासंबधित परिषद में इस प्रस्ताव पर चर्चा शुरू है| यहाँ भी सीरिया में संघर्षबंदी करने पर सहमति से समझौता होगा, ऐसा दिखाई दे रहा है| लेकिन अमरीका इस चर्चा में शामिल नहीं हुई हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published.