इराकस्थित अमरिकी दूतावास पर रॉकेट हमलें

iraq-usबगदाद – इराक की राजधानी बगदादस्थित अमरिकी दूतावास में रविवार रात को रॉकेट हमलें हुए। इन हमलों में अमरिकी दूतावास के आहाते में होनेवाली मालमत्ता का और कारों का नुकसान हुआ होने का दावा किया जाता है। ईरान से जुड़े आतंकी संगठनों ने ये हमलें किये होने का आरोप अमरीका के विदेशमंत्री माईक पॉम्पिओ ने किया।

iraq-usइससे पहले इराकस्थित ईरान से जुड़े आतंकियों ने तथा ‘आयएस’ के आतंकियों ने अमरीका के दूतावास की दिशा में रॉकेट हमलें किये हैं। लेकिन ये रॉकेट्स अमरिकी दूतावास की सुरक्षा दीवार तक पहुँचे नहीं थे। दूतावास की सुरक्षा के लिए तैनात होनेवाली ‘सी-रॅम’ हवाई सुरक्षा यंत्रणा ने पहले के रॉकेट हमलें सफलतापूर्वक छेदने के उदाहरण हैं। लेकिन रविवार को अमरिकी दूतावास की दीवार तक तीन रॉकेट्स पहुँचे होने का दावा इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने किया।

यह एक गंभीर घटना होकर, अमरीका ने कुछ दिन पहले दूतावास के अपने कुछ कर्मचारियों को स्वदेश रवाना किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.