रशिया सीमा से सेना को हटाए – जर्मन चान्सलर एंजेला मर्केल

Merkel-putin-germanyबर्लिन – रशिया युक्रैन की सीमा के करीब तैनात अपने सैनिकों को हटाए, ऐसा आवाहन जर्मन चान्सलर एंजेला मर्केल ने किया है। रशियन राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर हुई चर्चा के दौरान मर्केल ने यह माँग की। इस वजह से युक्रैन की सीमा पर निर्माण हुआ तनाव कम होगा, ऐसा दावा जर्मनी कर रहा है।

जर्मनी की चान्सलर की इस माँग पर राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने संज्ञान लिया होने का ऐलान रशियन सरकार ने किया है। लेकिन, डोन्बास में युक्रैन की सरकार ही रशिया को उकसा रही है। इस वजह से युक्रैन की इस उकसानेवाली हरकत पर जवाब देने की कोशिश में यह सेना तैनाती करने की बात रशिया ने स्पष्ट की। इस वजह से युक्रैन सेना की वापसी तक रशिया यहां से पीछे नहीं हटेगी, यह बात राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने जर्मन चान्सलर से स्पष्ट तौर पर कहने की खबरें भी प्राप्त हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.