पाकिस्तान कोरोना के मरीज़ो की जम्मू-कश्‍मीर में घुसपैठ करवा रहा है – भारतीय सेना अफ़सर का आरोप

नई दिल्ली – जम्मू-कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके पाकिस्तान वहाँ पर कोरोना के मरीज़ों को भेज रहा है, ऐसा आरोप भारतीय सेना के लेफ्टनंट जनरल बी.एस.राजू ने किया है। पाकिस्तान कोरोना वायरस की महामारी का इस्तेमाल भारत के विरोध में कर रहा है, ऐसी खबरें पहले भी प्राप्त हुई थीं। ऐसे में जनरल राजू ने ये आरोप किए हैं और पाकिस्तान ने ये आरोप ठुकराये हैं।

पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्‍मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की गतिविधियों में बढोतरी हुई है और वहाँ पर जोरदार मुठभेड़ भी शुरू हुई है। इस दौरान, भारतीय सेना ने घुसपैठ की तैयारी में होनेवाले पाँच आतंकियों को ढ़ेर किया था। इस कार्रवाई में भारतीय सेना के पाँच सैनिक भी शहीद हुए थे। इस पर भारतीय सेना ने की हुई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के १५ सैनिक और सात आतंकी ढ़ेर हुए थे।

पाकिस्तान लगातार भारत के विरोध में आतंकी हरकते कर रहा है और ऐसे में भारत के विरोध में कोरोना वायरस का भी इस्तेमाल कर रहा है, ऐसी खबरें प्राप्त हो रही है। कोरोना वायरस के मरीज़ों की जम्मू-कश्‍मीर में घुसपैठ करवाकर वहाँ पर भी इस महामारी का फैलाव करने की गंदी साज़िश पाकिस्तान ने की है। भारत और नेपाल की खुली सीमा का इस्तेमाल इसी रास्ते पाकिस्तान कोरोना के मरीज़ों की भारत में घुसपैठ करवाने की कोशिश कर हा है, ऐसी खबर प्राप्त हुई थी। पाकिस्तान की इन हरकतों को ‘कोविड-टेररिझम’ कहा जा रहा है। पाकिस्तान यह नीति छोड़कर सुधर जायेँ और दोनों देश कोरोना वायरस के विरोध में जंग करें, यह फटकार भी लेफ्टनंट राजू ने पाकिस्तान को लगाई है। उनकी इस सलाह से पाकिस्तान को काफी मिर्ची लगती दिख रही है। पाकिस्तान की सेना ने इसपर जवाब देकर, भारत ने किया यह आरोप बेबुनियाद होने का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.