आतंकियों को खतम करने के अलावा कोई विकल्प नही – लष्करप्रमुख जनरल रावत

पठाणकोट: जम्मू-कश्मीर के युवक आंतकवाद की ओर बढे नही| आतंकी गतिविधियों जुडे युवक भी यह रास्ता छोडे, इस के लिये भारतीय लष्कर कोशिश कर रहा है| लेकिन यदि इस कोशिश को ठुकराकर आंतकवाद के रास्ते से जुडे रहे तो उन्हे खतम करने के अलावा कोई भी विकल्प सेना के सामने नही रहता| इस विषय में भारत सरकार की नीति काफी साफ है, ऐसा लष्करप्रमुख जनरल बिपिन रावत इन्होंने कहा है| पिछले कुछ महिनों से इस राज्य में सेनाने शुरू की हुई आक्रामक कार्यवाही पर कुछ लोग आपत्ति जता रहे है, तभी लष्करप्रमुख ने इस विषय में अपनी नीति स्पष्ट की है, ऐसा दिख रहा है|

आतंकियों, खतम, अलावा, विकल्प नही, लष्करप्रमुख, जनरल रावत, पठाणकोटलष्करप्रमुख रावत ने जम्मू-कश्मीर के पठानकोट लष्कर अड्डे को भेंट दी| यहा एक कार्यक्रम में बोलते समय उन्होंने कश्मीर के युवकों को संदेशा दिया है| युवक आतंक के रास्ते पर ना जाये, इस के लिये भारतीय सेना की कोशिश कर ही रही है| इस के अलावा जो भी कोई आतंकियों से मिले है, वह भी हिंसा का यह रास्ता छोड दे इस के लिये सेना से खास कोशिश हो रही है| भटके युवकों के घरवालों से मिलकर उनके बेटों को अच्छे रास्ते पर लाने के लिये बढावा दिया जा रहा है| ‘अब भी समय है, आप को लौटने का अवसर है, यह संदेस इन घरवालों के द्वारा इन युवकों को दिया जा रहा है, ऐसी जानकारी लष्करप्रमुख रावत इन्होंने दी है|

लेकिन इतना करने के बावजूद इन युवकों ने आतंक का मार्ग छोडने से इन्कार किया तो उन्हे खतम करने के अलावा लष्कर के सामने कोई विकल्प बचता नही| आतंकवाद खतम करने को लेकर भारत सरकार की नीति काफी साफ है, यह जनरल रावत ने कहा| भारतीय लष्करने अपनाई आक्रामक नीति के वजह से जम्मू-कश्मीर में अधिक संख्या में सैनिकों को खोना पड रहा है, ऐसी आलोचना शुरू हुई है| इस के साथ ही पाकिस्तान जैसी नीति स्वीकार कर भारतीय सेना पाकिस्तान ने बिछाई जाल में फंस रही है, ऐसा दावा भी कुछ लोग कर रहे है| इस विषय में पुछे सवाल पर जवाब देते समय जनरल रावत इन्होंने सेना को हमेशा रणनीति में बदलाव करना पडता है, इसका एहसास कराया|

हमेशा? आपको आपके शत्रु से एक कदम आगे रहना आवश्यक होता है, यह बता कर जनरल रावत इन्होंने आतंकवाद के विरोध में आक्रामक कार्यवाही का समर्थन किया| उसी समय जम्मू-कश्मीर नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही से पाकिस्तान को मुह की खानी पड रही है, यह जानकारी जनरल रावत इन्होंने इस अवसर पर दी| लेकिन, भारतीय सेना की कार्यवाही की जानकारी घोषित करने की जरूरत नही है| पाकिस्तान की सेना को उनकी कार्यवाही को तगडा जवाब दिया जा रहा है और भारत की क्षमता का एहसास उन्हे हुआ है, ऐसे गिने चुने शब्दों में जनरल रावत इन्होंने भारतीय सेना पाकिस्तान को सबक दे रही है, ऐसे संकेत उन्होंने दिये है|

पाकिस्तान माध्यमों में? भी भारत जंगी करतुते कर रहा है और जम्मू-कश्मीर में मानवता का हनन कर रहा है, ऐसी आलोचना करने लगे है| जम्मू-कश्मीर में?शुरू आतंकवाद विरोधी कार्यवाही मतलब मानवतावाद के विरोध में शुरू कारवाई है, ऐसा गजब का दावा पाकिस्तान के विश्‍लेषक कर रहे है| अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत की इस कार्यवाही की ओर अनदेखा कर रहा है, यह अफसोस भी यह पाकिस्तानी विश्‍लेषक व्यक्त कर रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.