हमास और हिजबुल्लाह को रोकने के लिए इस्रायल सीरिया में ईरान को ‘टार्गेट’ करेगा – इस्रायली रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

जेरूसलम/गाझा – इस्रायल ने अपने नेताओं की हत्या की तो इस्रायल के तेल अवीव शहर पर राकेटों की बौछार करने की धमकी गाजापट्टी से हमास ने दी है| पर, हमास की इस धमकी को अहमियत देने से इस्रायल दूर रहा है| इसके साथ हीगाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के हमलें रोकने है तो उनपर हमलें किए बिना इस्रायल इन आतंकि संगठनों को हथियार प्रदान करने के लिए सीरिया में जारी ईरान की गतिविधियों को लक्ष्य करेंगे, यह ऐलान इस्रायल के रक्षामंत्री नफ्ताली बेनेट ने किया है

गाजा पट्टी से इस्रायल की दक्षिणी सीमा पर हो रहे बलून और काईट बम के हमलों के विरोध में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने चार दिन पहले चेतावनी दी थी| ‘हमास ने दक्षिणी इस्रायल में शुरू किए हमलें बंद नही किए तो इस आतंकी संगठन को जल्द ही आश्चर्य का झटका लगेगा, यह इशारा नेत्यान्याहू ने दिया था| इस्रायली प्रधानमंत्री अपने इस इशारे से जुडी अधिक जानकारी नही दी थी| पर, इस्रायली सेना गाजा में हमास के बडे नेताओं की हत्या करने की साजिश कर रही है, ऐसी खबरें सामने आयी थी

इस पृष्ठभूमि पर, हमास के कमांडर ने एक समाचार पत्र से की बातचीत के दौरान इस्रायल को धमकाया था| ‘इस्रायल के साथ और एक युद्ध शुरू करने में हमास को डर का एहसास नही होता| इस वजह से इस्रायली सेना ने हमारे नेताओं पर हमलें किए तो इस्रायल की आर्थिक राजधानी तेल अवीव पर राकेटस् की बौछार करेंगे, यह धमकी भी हमास ने दी है| कुछ महीनें पहले हमास ने गाजापट्टी के इस्रायली क्षेत्र पर ऐसे ही राकेटस् हमलें किए थे| इसके बाद इस्रायली सेना ने भी गाजा में हमास और इस्लामिक जिहाद के लष्करी अडड्डों से मुख्यालय तक जोरदार हवाई हमलें किए थे| लगातार चार दिन यह हमलें और जवाबी हमलें हो रहे थे

पर, इस बार इस्रायली सेना हमास या हिजबुल्लाह को जवाब देने से दूर रही है| इस्रायल के रक्षामंत्री बेनेट ने हमास और हिजबुल्लाह के साथ युद्ध करने में व्यस्त होने के बजाए ईरान पर ध्यान केंद्रीत करने की बात स्पष्ट की है| ‘हमास, हिजबुल्लाह इन आतंकी संगठनों के साथ संघर्ष शुरू हुआ तो एक या दो दिनों में खतम नही होगा| इस संघर्ष में इस्रायल फंसा रहा तो इन आतंकी संगठनों को नियंत्रित कर रहा ईरान अपनी योजना में कामयाब होगा| इसी वजह से हमास या हिजबुल्लाह या ईरान के हाथों की कठपुतलियों के साथ युद्ध करने में फंसने के बजाए इन कठपुतलियों को नियंत्रित कर रहे ऑक्टोपस के सिर पर ही इस्रायल हमला करेगा, यह इशारा बेनेट ने दिया है|

कुछ दिन पहले भी इस्रायली रक्षामंत्री ने हमास, हिजबुल्लाह एवं सीरिया में ईरान से जुडे गुटों पर हमलें करने के बजाए ईरान को ही लक्ष्य करने का ऐलान किया था| पर, सीधे ईरान पर हमला करने के बजाए सीरिया और इराक में स्थित ईरान के ठिकानों को टार्गेट करने की बात बेनेट ने कही थी| इस बारे में अमरिका और इस्रायल के बीच में सहमति होने की बात भी बेनेट ने कही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.