‘एफएटीएफ’ ने पाकिस्तान को प्रदान किया चार महीनों का अवसर

पैरिस – फायनान्शिअल एक्शन टास्क फोर्स(एफएटीएफ) ने पाकिस्तान कोग्रे लिस्टमें कायम रखा है| आतंकियों की आर्थिक सहायता रोकने में पाकिस्तान नाकाम होने की बात स्वीकार करके इस देश दो और एक अवसर प्रदान करने का निर्णय एफएटीएफ ने किया है| अगले चार महीनों में पाकिस्तान ने इस मोर्चेपर संतोषजनक काम नही किया तो फिर पाकिस्तान का समावेशएफएटीएफब्लैक लिस्ट में करेगा, ऐसी कडी चेतावनी पैरिस की बैठक में दी गई है|

आतंकियों पर संतोषजनक कार्रवाई करने में पाकिस्तान कामयाब नही हुआ है| बल्कि मौलाना मसूद अझहर जैसेजैश मोहम्मदका प्रमुख अपने देश से यकायक गायब हुआ, ऐसे हंसी के लायक दावे पाकिस्तान नेएफएटीएफकी बैठक में करने की बात सामने आयी थी| इस वजह से पाकिस्तान ग्रे लिस्ट से बाहर होने की संभावना भी नही थी| पर, ‘एफएटीएफने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट ना करके और चार महीनों का अवसर प्रदान किया है

अगले चार महीनों में पाकिस्तान को फिर एक बार आतंकियों के विरोध में हम कार्रवाई कर रहे है, यह साबित करना होगा| ‘एफएटीएफने पाकिस्तान को २७ मांगों पर कार्रवाई करने की सूचना की थी| पर, इनमें से सीर्फ १४ मांगों पर पाकिस्तान ने काम किया है, यह स्पष्ट हुआ| अन्य १३ मांगों पर कार्रवाई होने के बाद ही पाकिस्तान कोग्रे लिस्टसे हटाकरव्हाईट लिस्टमें शामिल किया जाएगा, ऐसा एफएटीएफ का कहना है|

इसी बीच, ‘एफएटीएफकी कार्रवाई होने के डर से पाकिस्तान ने जम्मूकश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम की है, यह दावा भारत के सेनाप्रमुख जनरल नरवणे ने किया है| जम्मूकश्मीर में आतंकी गतिविधियां कम हुई है, इसके पीछे यह भी एक अहम कारण होने की बात जनरल नरवणे ने कही है| वही, पाकिस्तानी सेना से जुडे कुछ विश्लेषकएफएटीएफके प्रतिबंधों की परवाह किए बिना पाकिस्तान कश्मीर को लेकर बेझिझक निर्णय करें, यह मांग कर रहे है|

प्रधानमंत्री इम्रान खान की सरकार कश्मीर को लेकर नरमाई दिखा रहे है| इसी वजह से भारत की आक्रामकता बढ रही है| भारत पीओके को जीतने के लिए लष्करी कार्रवाई किए बिना रहेगा नही| उससे पहले पाकिस्तान कश्मीर में हमला करें| नही तो, कश्मीरी लोगों को हथियार प्रदान करके भारत के विरोध में खडा करें, यह मांग पाकिस्तानी सेना से जुडे चरमपंथी विश्लेषक कर रहे है| तभी, कश्मीर में आतंकी हमला हुआ तो भारत और पाकिस्तान में बडा संघर्ष शुरू होगा, यह इशारा जागतिक स्तर से दिया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.