सीरिया की राजधानी के पास इस्रायल के हवाई हमलें; ईरान के हथियारों का गोदाम ध्वस्त

दमास्कस/बैरूत, दि. २७ : गुरुवार को भोर के समय इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया पर हवाई हमलें किए, जिसमें ईरान के कब्जेवाले हथियारों का गोदाम जलकर ख़ाक हुआ| इस जगह से हिजबुल्लाह को हथियारों की सप्लाई की जाती थी, इसलिए इस्रायल ने यह हमला किया, ऐसी जानकारी इस्रायल की खुफिया एजन्सी के प्रमुख ने दी|

हवाई हमलेंइस्रायली खुफिया एजन्सी के प्रमुख ‘इस्रायल कात्झ’ ने इस्रायली सेना के रेडियो को यह जानकारी दी| सीरिया में हुआ यह हमला इस्रायल की नीति के अनुसार था, ऐसा कात्झ ने कहा| सीरिया में चल रहे संघर्ष का लाभ उठाकर ईरान हिजबुल्लाह को हथियारों से लैस कर रहा है| लेकिन इन हथियारों की स्मगलिंग रोकने के लिए इस्रायल हमले करता रहेगा, ऐसा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने घोषित किया था|

खुफिया एजन्सी द्वारा मिली जानकारी के आधार पर ही इस्रायल के लड़ाकू विमानों ने सीरिया की राजधानी दमास्कस के हवाई अड्डे के पास कार्रवाई की, ऐसा कात्झ ने कहा| साथ ही, आगे चलकर भी इस्रायल ऐसी ही कार्रवाई करता रखेगा, ऐसा भी इस्रायली खुफिया एजन्सी के प्रमुख ने स्पष्ट किया| लेकिन इस्रायली सेना ने सीरिया पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है| खुफिया एजन्सी के प्रमुख ये इस्रायली सेना के प्रवक्ता नहीं हैं, ऐसा कहते हुए इस्रायली सेना के प्रवक्ता ने इसपर बोलने से इन्कार किया|

दमास्कस के पास हुए इस हमले के बारे में इस्रायल द्वारा अधिक जानकारी नहीं दी जा रही है; वहीं, सीरिया भी इस बारे में जानकारी जारी करने के लिए तैयार नहीं है| हिजबुल्लाह से जुड़ी ‘अल-मनार’ इस समाचारवाहिनी ने दी जानकारी के अनुसार, इस्रायली लड़ाकू विमानों ने गुरुवार सुबह हवाई अड्डे के करीब हवाई हमले किए| वहीं, सीरिया के कुछ प्रशासकीय अधिकारियों ने, यह हवाई हमला न होकर, गॅस की पाईपलाईन में विस्फोट हुआ होने का दावा किया है|

इस विस्फोट में ईरान के हथियारों का गोदाम जलकर खाक हुआ है, जिसका बड़ा झटका हिजबुल्लाह को लग सकता है, इस बारे में दोराय नहीं| इस गोदाम से हिजबुल्लाह को बड़ी मात्रा में हथियारों की सप्लाई की जाती है, इस पर भी दोनों दलों में एकमत है| इससे पहले भी इस्रायली लड़ाकू विमानों ने सीरिया के हथियारों के गोदाम पर तथा हथियारों का जकीरा ले जानेवालीं गाड़ियों पर हवाई हमले किए थे| पिछले महीने में ही इस्रायली लड़ाकू विमानों ने ऐसी कार्रवाई की थी| इस कार्रवाई के बाद सीरियन हवाई सुरक्षायंत्रणा ने इस्रायली विमानों की दिशा में प्रक्षेपास्त्रों का हमला किया था| इन हमलों में इस्रायली विमान को मार गिराने की घोषणा भी सीरिया ने की थी| लेकिन इस्रायल ने यह दावा ठुकरा दिया था|

इसी दौरान, इस्रायल ने सीरिया में किए हवाई हमलों की रशिया ने आलोचना की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.