सीरिया में आईएस की हमले में ३० ढेर – मृतकों में २ अमरिकी जवानों के साथ २ नागरिक भी

Third World Warदमास्कस: सीरिया के उत्तरी भाग मनबिज में आतंकवादियों ने किए आत्मघाती हमले में ३० लोगों की जान गई है और इनमें चार अमरिकी लोगों का समावेश है| मनबिज शहर में गश्ती करनेवाले दो अमरिकी सैनिक तथा अमरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटॅगॉन के अधिकारी और निजी कंत्राटदार भी इस हमले में ढेर हुए हैं| आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है| दौरान अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सेना की वापसी करने का ऐलान करने के बाद सीरिया में यह हमला हुआ है|

२ वर्षों पहले अमरिका एवं कुर्दों ने मनबिज से आतंकवादियों को बाहर खदेड़ कर इस जगह पर कब्जा प्राप्त किया था| उसके बाद अमरिका ने मनबिज के सूत्र कुर्दों को सौंपकर कुर्दों के लिए सलाहकार के तौर पर अमरिकी लष्कर इस शहर में तैनात किया था| पिछले महीने में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया से सेना की वापसी करने का ऐलान करने के बाद मनबिज में अमरिकी सैनिकों की तैनाती के बारे में तुर्की ने पूछा था| पर ट्रम्प प्रशासन ने सेना वापसी का समय पत्रक तथा इस संबंधित जानकारी देने की बात टाली थी| बुधवार को अमरिका के सैनिक इस शहर में गश्ती करते समय आत्मघाती आतंकवादी ने यह विस्फोट किया|

सीरिया, आईएस, हमले, ३० ढेर, मृतकों, २ अमरिकी, जवानों, साथ, २ नागरिकपास होनेवाले सीसीटीवी के कैमरा ने इस विस्फोट को कैद किया है| इस विस्फोट में ढेर हुए लोगों में १९ नागरिकों का समावेश होकर इनमें अमरिका के दो नागरिक है| आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है, फिर भी उन्होंने हमेशा की तरह इस बारे में सबूत अथवा वीडियो प्रसिद्ध नहीं किया है| पर सीरिया में आईएस का प्रभाव आज भी कायम होने की बात इस विस्फोट की वजह से स्पष्ट होने का दावा विश्‍लेषक कर रहे हैं| साथ ही सीरिया से सेना वापसी करने की घोषणा करनेवाले राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इनपर अमरिकी माध्यमों ने आलोचना की है|

पिछले महीने में राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सीरिया से सेना वापसी करने की घोषणा की थी| सीरिया में आईएस का प्रभाव खत्म होने की बात कहकर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने सेना वापसी घोषित की थी| उसके बाद अमरिका सीरिया से तत्काल वापस जाने की खबरें अमरिकी माध्यमों ने प्रसिद्ध की थी| पर सेना वापसी तत्काल नहीं होगी, ऐसा ट्रम्प ने स्पष्ट किया था| आईएस अथवा अन्य आतंकवादी संगठन ने सीरिया में फिर से हमले करने पर अमरिका फिर से सेना तैनाती करेगा अथवा इराक एवं पास होने वाले देशों से सीरिया के आतंकवादियों के जगह पर हमले शुरू रखेगा, ऐसा ट्रम्प ने सूचित किया था|

आईएस के इस हमले के बाद राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प अपने सीरिया से सेना की वापसी करने के निर्णय में बदलाव करेंगे, ऐसा दावा किया जा रहा है| दौरान सीरिया में सीमा के पास लष्करी जमावडा करनेवाले तुर्की ने मनबिज प्रांत पर हमला करके वहां कुर्दों पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू की है| जरूरत होने पर अमरिकी सेना की वापसी की प्रतीक्षा ना करते हुए सीरिया में सेना घुसाने की चेतावनी भी तुर्की ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.