चीन और रशिया के मिसाइल को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका ‘स्पेस बेस्ड मिसाइल डिफेन्स’ यंत्रणा का निर्माण करेगी – ‘पेंटॅगॉन’ के नए अहवाल में संकेत

Third World Warवॉशिंगटन: चीन और रशिया के हायपरसोनिक मिसाइल को प्रत्युत्तर देने के लिए अमरिका ने सीधे अंतरिक्ष में ‘मिसाइल डिफेन्स सिस्टिम’ का निर्माण करने के संकेत दिए है| अमरिका के रक्षा विभाग से प्रसिद्ध किए जा रहे ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ अहवाल में इस यंत्रणा के निर्माण की योजना और उसके ढांचे के विषय पर जोर दिया गया है, यह जानकारी संबंधीत अधिकारी ने दी है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प इन्होंने गुरूवार के दिन रक्षा मुख्यालय ‘पेंटॅगॉन’ को भेंट देना तय किया है और इस दौरान इस योजना का ऐलान होगा, ऐसा इस अधिकारी ने बताया है|

चीन, रशिया, मिसाइल, प्रत्युत्तर देने, अमरिका, स्पेस बेस्ड मिसाइल डिफेन्स, यंत्रणा, निर्माण, पेंटॅगॉन, नए अहवाल, संकेतपिछले वर्ष अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने, अमरिका के रक्षा बलों में ‘स्पेस फोर्स कमांड’ यह छठवां विभाग शुरू करके आने वाले समय में अंतरिक्ष की गतिविधियां और उसकी सुरक्षा सबसे अहम रहेगी, यह रेखांकित किया था| इसके साथ ही पिछले महीने में एक स्वतंत्र आदेश के जरिये अंतरिक्ष क्षेत्र की जिम्मेदारी के लिए ‘स्पेस कमांड’ आगे से रक्षा बलों में ‘युनिफाईड कॉम्बॅटंट कमांड’ के तौर पर जाना जाएगा, यह ऐलान किया था| इस पृष्ठभुमि पर ‘मिसाइल डिफेन्स रिव्ह्यू’ में अंतरिक्ष क्षेत्र में स्वतंत्र ‘मिसाइल डिफेन्स सिस्टिम’ का समावेश करना यह अगला स्तर माना जा रहा है|

अंतरिक्ष क्षेत्र में निर्माण किए जा रही इस यंत्रणा में ‘सेन्सर्स’ यह अहम घटक रहेगा और इसके अलावा अंतरिक्ष में दुश्मनों के मिसाइल और अन्य लक्ष्य नष्ट करने में सक्षम, ऐसी बेधक मिसाइल भी इसका अंग रहेंगे| अंतरिक्ष में छोडे जा रहे अमरिकी उपग्रहों का ही इसके लिए इस्तेमाल करने का फिलहाल तय हुआ है और कुछ समय बाद इसके लिए स्वतंत्र व्यवस्था का निर्माण करने की योजना है| अंतरिक्ष में इस स्वतंत्र ‘मिसाइल डिफेन्स सिस्टिम’ का प्रयोगात्मक स्तर २०२० तक कार्यरत करने की दिशा में गतिविधियां शुरू होने की जानकारी रक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी ने दी|

राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने पिछले साल में अमरिका की अंतरिक्ष क्षेत्र की सज्जता की ओर विशेष ध्यान दिया है औ स्वतंत्र फोर्स और कमांड का दर्जा इसीका हिस्सा माना जाता है| ट्रम्प इनके पूर्व सलाहाकार रहे ख्रिस्तधर्मिय उपदेशक ‘फ्रँक अमेडिया’ इन्होंने तो यह प्रावधान सीधे ईश्‍वरी योजना का हिस्सा होने का दावा किया था| ‘अमरिका की स्पेस फोर्स निर्माण का निर्णय ईश्‍वर की योजना के अनुसार हो रहा है| अमरिका की यह स्पेस फोर्स पृथ्वी पर अन्य देशों में सबसे ज्यादा बलशाली हो, यह ईश्‍वर की इच्छा है| इसीसे शांति स्थापित हो सकेगी, यह अमेडिया इन्होंने कहा था|

पिछले वर्ष एक कार्यक्रम के दौरान पेंटॅगॉन के ‘संशोधन और अभियांत्रिकी’ विभाग के उपमंत्री मायकल ग्रिफिन इन्होंने चीन और रशिया के हायपरसोनिक मिसाइल को जवाब देने के लिए अमरिका ने सीधे अंतरिक्ष में मिसाइल तैनात करे, यह सुझाव रखा था| अंतरिक्ष में कम से कम एक हजार मिसाइल तैनात करने पर पेंटॅगॉन विचार कर रहा है, ऐसी जानकारी भी सामने आ रही थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.