सीरिया में इस्राइल ने की कार्रवाई का बदला लेने के लिए ईरान अमरिकी सैनिकों पर हमले करेगा – अमरिकी दैनिक का दावा

Third World Warवॉशिंग्टन: सीरिया में स्थित ईरान और हिजबुल्लाह के अड्डों पर हमले जारी रहेंगे, ऐसा इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने घोषित किया है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इस्राइल ने सीरिया में की कार्रवाई का समर्थन किया था| लेकिन ‘इस्राइल की सीरिया में ईरान के खिलाफ कार्रवाई अमरिका के लिए खतरनाक साबित हो सकती है| इन हमलों की वजह से ईरान समर्थक आतंकवादी सीरिया में अमरिकी सैनिकों को निशाना बनाएंगे’, ऐसा दावा अमरीकी अख़बार ने किया है| अमरिका के लश्करी अधिकारी ने यह जानकारी प्रसिद्ध की है| ऐसा इस अख़बार ने प्रसिद्ध किया है|

इस्राइल के रक्षा मंत्रालय ने प्रसिद्ध की जानकारी के अनुसार, पिछले डेढ़ सालों में इस्राइल ने सीरिया में २०० से अधिक हवाई हमले किए हैं| सीरिया में स्थित ईरान और हिजबुल्लाह के लष्करी अड्डे, हथियारों के गोदाम और लष्करी गाड़ियों को इस हमले में लक्ष्य बनाया गया है, ऐसा इस्राइल ने घोषित किया था| ईरान और हिजबुल्लाह की सीरिया में तैनाती इस्राइल की सुरक्षा के लिए खतरा है, ऐसा कहकर यह कार्रवाई की है| इसके आगे भी इस्राइल सीरिया में हमले जारी रखेगा, ऐसी चेतावनी इस्राइली नेताओं ने दी थी|

सीरिया, इस्राइल, कार्रवाई, बदला लेने, ईरान, अमरिकी सैनिकों, हमले, अमरिकी दैनिक, दावाइस्राइल ने सीरिया में की इस कार्रवाई पर अमरिका का रक्षा मुख्यालय ‘पेंटागन’ के प्रवक्ता कमांडर ‘शॉन रॉबर्टसन’ ने चिंता व्यक्त की है| ‘सीरिया में ईरान के ठिकानों पर इस्राइल के हमलों को अमरिका का समर्थन है| इसीलिए ईरान सीरिया में अमरिकी सैनिकों को निशाना करके इस्राइल के हमलों का बदला लेगा, ऐसी चेतावनी अमरिकी अधिकारी ने दी है|

लेकिन सीरिया में तैनात अमरिकन सैनिकों पर हमले हुए तो अमरिका आवश्यक कार्रवाई शुरू करेगा| इसके पहले भी अमरिकी लष्कर ने अपने ऊपर हुए हमलों को जोरदार प्रत्युत्तर दिया है, इसकी याद रॉबर्टसन ने दिलाई है| अमरिका के कुछ लष्करी अधिकारियों ने इराक में तैनात अमरिकन सैनिकों पर भी ईरान हमले कर सकता है, ऐसी संभावना जताई है|

इराक में अमरिका के ५००० से अधिक सैनिक तैनात हैं| कुछ हफ़्तों पहले इराक के बसरा इलाके में अमरिका के सैनिकों पर ईरान समर्थक समूहों ने हमले किए थे| इस हमले की पृष्ठभूमि पर, अमरिकी लष्करी अधिकारी चिंता व्यक्त कर रहे हैं| लेकिन ‘सीरिया में शुरू इस्राइल के हमलों को अमरिका का पूरा समर्थन है| ईरान और हिजबुल्लाह को इस्राइल की सीमा के पास लष्करी जुटाव करने का अवसर ना देना, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है| ऐसा हुआ तो इस्राइल की सीमारेखा को खतरा निर्माण होगा’, ऐसा व्हाईट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने स्पष्ट किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.