चीन को शह देने के लिए भारत का ‘आकाश’ व्हिएतनाम के काफ़िले में दाख़िल होगा

नई दिल्ली/हनोई : ‘एनएसजी’ एवं ‘मसूद अझहर’ के मुद्दे पर चीन लगातार भारत को घेर रहा है| चीन की इस मनमानी को शह देने के लिए भारत ने, ‘साऊथ चायना सी’ स्थित चीन के पड़ोसी मुल्क व्हिएतनाम के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए आक्रामक नीति अपनाई है| इसके तहत भारत ने स्वदेशी बनावट की ‘आकाश प्रक्षेपास्त्रयंत्रणा’ व्हिएतनाम को देने की तैयारी की है|

‘आकाश’ भारत और व्हिएतनाम के रक्षा सचिवों की बैठक जल्द ही संपन्न होनेवाली है| इस बैठक में, दोनों देशों के बीच का रक्षा सहयोग ‘व्यापक सामरिक साझेदारी’ तक बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी| इस साझेदारी के तहत, भारत व्हिएतनाम को देनेवाले सुरक्षा सहयोग के संदर्भ में अंतिम फ़ैसला किया जायेगा| भारत ने व्हिएतनाम को ‘आकाश’ प्रक्षेपास्त्र के अलावा, सुपरसॉनिक ‘ब्राह्मोस क्रूझ मिसाईल्स’ और ‘वरुणास्त्र’ ये ‘अँटी सबमरिन टॉर्पेडोज्’ देने की तैयारी दिखाई है|

‘आकाश’ यह ज़मीन से हवा में दागी जाने में सक्षम हवाईभेदी प्रक्षेपास्त्र यंत्रणा पूरी तरह भारत में ही विकसित की गई है| २५ किलोमीटर तक मारक क्षमता रखनेवाला ‘आकाश’ प्रक्षेपास्त्र यह लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और ड्रोन को आसानी से निशाना बना सकता है| व्हिएतनाम ने भी ‘आकाश’ की खरीदारी के लिए उत्सुकता दिखाई है और टेक्नॉलॉजी ट्रान्स्फ़र के साथ संयुक्त निर्माण भी शुरू करने का प्रस्ताव रखा है|

इस मुद्दे पर व्हिएतनाम के साथ चर्चा जारी है और एकसमान योजना तैयार करने पर ज़ोर दिया जा रहा है, ऐसा भारतीय सूत्रों ने कहा| पिछले साल भारत ने व्हिएतनाम को, रक्षासामग्री की ख़रीदारी के लिए ५० करोड़ डॉलर्स की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी| ‘आकाश’ की ब्रिकी इस सहायता के तहत होगी, ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं| भारत ने इससे पहले व्हिएतनाम को गश्तीनौका की सप्लाई करने के सिलसिले में समझौता किया था|

भारत की ओर से व्हिएतनाम के नौसैनिकों को, पिछले तीन साल से ‘किलो क्लास’ की पनडुब्बी पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है| आनेवाले समय में भारत ‘सुखोई-३०एमकेआय’ इन लड़ाकू विमानों की हैंडलिंग के लिए व्हिएतनाम के वैमानिकों को प्रशिक्षण देगा, ऐसा कहा जा रहा है| ‘आकाश’, ‘ब्रह्मोस’ और ‘वरुणास्त्र’ की बिक्री यह दोनों देशों के बीच की सामरिक साझेदारी का अगला पड़ाव साबित होगी| इसपर चीन की ओर से तीव्र प्रतिक्रिया अपेक्षित है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.