चीन को व्यापारी समझौता तोडने की किमत चुकानी होगी – अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी

Third World Warवॉशिंगटन/बीजिंग: ‘चीन ने अमरिका के साथ किए व्यापारी समझौते का भंग किया है| चीन को इसकी किमत चुकानी ही होगी’, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने चीन को व्यापार युद्ध तीव्र करने की धमकी दी है| ट्रम्प की इस धमकी पर चीन से कडी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और अमरिका के विरोध में शुरू व्यापार युद्ध में अपने हितसंबंध सुरक्षित रखने के लिए ची पूरी तरह से तैयार है, यह इशारा चीन ने दिया है| अमरिका-चीन में ऐसी मुठभेड शुरू होते हुए ही चीन का व्यापारी शिष्टमंडल समझौते के लिए अमरिका पहुंचा है|

अमरिका और चीन में शुरू व्यापार युद्ध पर हल निकालने के लिए पिछले चार महीनों से कोशिश हो रही है| दोनों देशों में बातचीत के कई दौर हुए है और समझौता अंतिम चरण में होने के संकेत पिछले हफ्ते में ही दिए गए थे| लेकिन, चीन के साथ हो रहे समझौते में शामिल प्रावधानों पर राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प समाधानी नही है, यह संकेत उनके नजदिकी लोगों ने दिए थे| इस मुद्दे पर कई दावे हो रहे थे, तभी ट्रम्प ने ट्विट करके चीन के विरोध में व्यापारी कर लगाने की तैयारी होने का ऐलान करके खलबली मचाई थी|

चीन, व्यापारी समझौता, तोडने, किमत, चुकानी होगी, अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष, डोनाल्ड ट्रम्प, धमकीचीन का शिष्टमंडल अमरिका पहुंचने की तैयारी में होते समय ही राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने किया यह ऐलान यानी दबाव बनाने की कोशिश होगी, यह समझा जा रहा था| लेकिन, बुधवार के दिन फ्लोरिडा में हुए सभा में ट्रम्प ने चीन को उजागर तौर पर धमकी देकर इसके पहले किया वक्तव्य यानी सीर्फ दबाव का हिस्सा नही है, यह स्पष्ट किया| अमरिका और चीन में होनेवाला व्यापारी समझौता चीन की वजह से टुटने का आरोप करके नए व्यापारी कर जल्द ही लागू होंगे, यह चेतावनी अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ने दी है|

चीन के साथ समझौता नही हुआ तो अमरिका को हर वर्ष १०० अरब डॉलर्स का नुकसान हो सकता है, यह कहकर इससे खास फरक नही होगा, ऐसा दावा भी ट्रम्प ने किया| ट्रम्प चीन को व्यापार युद्ध की यह धमकी दे रहे थे तभी अमरिकी व्यापार विभाग ने चीन से आयात हो रहे २०० अरब डॉलर्स के उत्पादों पर लगे करों में बढोतरी करने का ऐलान किया| इसके नुसार शुक्रवार देर रात से २०० अरब डॉलर्स के उत्पाद पर अब १० प्रतिशत के बजाए २५ प्रतिशत कर रहेगा| इन उत्पादों में कंप्युटर के पुर्जों के साथ निर्माण कार्य का सामान तक के सैकडों उत्पाद शामिल है|

ट्रम्प इन्होंने दी धमकी और व्यापार विभाग ने जारी किए निवेदन पर चीन से जोरदार जवाब प्राप्त हुआ है| ‘व्यापार युद्ध में अपने हितसंबंधों की रक्षा करने के लिए चीन पुरी तरह से तैयार है| साथ ही एक तरफा निर्णय करने के बजाए बातचीत के जरिए इस समस्या का हल निकलेगा, यह उम्मीद चीन ने जताई है| चीन की यह भूमिका बरकरार है और हम किसी भी दबाव में झुकेंगे नही| जो कुछ असर होगा उसका सामना करने के लिए चीन ने पूरी तैयारी रखी है’, यह प्रतिक्रिया चीन के व्यापार विभाग के प्रवक्ता गाओ फेंग ने दर्ज की है|

चीन की यह प्रतिक्रिया इसके पहले प्राप्त हुए जवाब की तुलना में काफी सौम्य होने की बात मानी जा रही है| इस जवाब के साथ ही चीन अपना व्यापारी शिष्टमंडल अमरिका रवाना कर रहा है, यह बात चीन व्यापार युद्ध में अमरिका के सामने झुक रहा है, यही दिखा रही है, यह दावा विश्‍लेषक कर रहे है| इस वजह से राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प इन्होंने चीन के विरोध में लगातार अपनाई आक्रामक भूमिका को भी बल प्राप्त होता दिख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.