फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष की ‘स्पेस फोर्स कमांड’ को मंजुरी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरपैरिस – ‘अंतरिक्ष में फ्रान्स की क्षमता विकसित करने के लिए एवं बढाने के लिए हाय कमांड फॉर स्पेस का गठन किया जा रहा है| अंतरिक्ष क्षेत्र का लष्करी नजरिए से हो रहा विचार यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है| फ्रान्स के रक्षा विभाग ने अंतरिक्ष एवं लष्करी नीति में नए बदलाव करने के लिए मसौदा पेश किया था| इस मसौदे को मंजुरी देकर अंतरिक्ष में सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वीकार ने का निर्णय किया गया है’, इन शब्दों में फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन ने ‘स्पेस फोर्स कमांड’ को मंजुरी दी|

पिछले वर्ष में ही अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘स्पेस फोर्स’ और स्वतंत्र ‘स्पेस कमांड’ का निर्माण करने का ऐलान किया था| इसके बाद अधिकृत स्तर पर अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए ‘स्पेस कमांड’ का ऐलान करनेवाला फ्रान्स दुनिया में दुसरा देश बना है| रशिया और चीन इन देशों ने भी अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी तैयारी करने के लिए तेजी से गतिविधियां?शुरू की है| लेकिन इन दोनों देशों ने अपनी गतिविधियों की ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नही की है| इस वजह से फ्रान्स ने की हुई घोषणा अहमियत रखती है|

फ्रान्स की अंतरिक्ष संस्था ‘सीएनईएस’ दुनिया की प्रमुख अंतरिक्ष संस्थाओं में से एक है| यह अंतरिक्ष संस्था पिछले कई वर्षों से लष्करी उपग्रहों का निर्माण और प्रक्षेपण में शामिल है| ‘सीएनईएस’ के प्रमुख जीन येस ले गॉल ने इस वर्ष के शुरू में एक मुलाकात के दौरान यह दावा किया था की, राष्ट्राध्यक्ष मैक्रॉन ने अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए हो रहे निवेष में बढोतरी करने के आदेश जारी किए है| साथ ही मैक्रॉन जल्द ही ‘स्पेस फोर्स’संबंधी निर्णय करेंगे, यह बात भी ‘सीएनईएस’ के प्रमुख ने कही थी|

इस पृष्ठभूमि पर मैक्रॉन ने ‘स्पेस कमांड’ का ऐलान करके ध्यान आकर्षित किया है| यह कमांड फ्रान्स के वायुसेना के नियंत्रण में कार्यरत रहेगी और अंतरिक्ष में मौजुद फ्रान्स के उपग्रहों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता देगी, यह बात भी फ्रेंच राष्ट्राध्यन ने इस दौरान स्पष्ट की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.